3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य, ‘माहौल बिगाड़ने’ का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पर वक्फ कानून में हाल ही में किए गए संशोधनों को लेकर देश में माहौल खराब करने का आरोप लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Apr 22, 2025

kpmaurya news

केशव प्रसाद मौर्य ने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की ओर से आयोजित 'वक्फ सुधार जनजागरण अभियान-2025' कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का पारित होना देश के इतिहास में संसद द्वारा किए गए कार्यों में से एक है।

90 प्रतिशत मुसलमानों की भलाई

केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर कहा कि यह इस देश के 90 प्रतिशत मुसलमानों की भलाई के लिए है। उन्होंने कहा कि जो मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते थे, वे भी 'सबका साथ और सबके विकास' की राजनीति करें। उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पूरे देश में वक्फ कानून को लेकर "माहौल खराब करना" चाहती है।

अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और यूपी आईएनसी पर भड़के डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश में "कांग्रेस के मुख्य दरबारी" और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्य का माहौल खराब करना चाहते हैं। पश्चिम बंगाल के अंदर ममता बनर्जी राज्य का माहौल खराब कर रही हैं और उनके प्रवक्ता के रूप में अखिलेश यादव काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपीएससी का रिजल्ट घोषित, सहारनपुर की कोमल पुनिया ने लहराया परचम, देखें टॉपर्स की लिस्ट

उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव में ये सब गायब हो जाएंगे, यहां फिर कमल खिलेगा। वक्फ कानून को मुसलमानों का समर्थन मिल रहा है।"

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, भाजपा मुख्यालय (लखनऊ) में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित 'वक्फ सुधार जनजागरण अभियान-2025' कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यशाला में सहभागिता की। इस कानून में बदलाव से लाखों गरीब मुसलमानों की तरक्की का नया रास्ता खुलेगा। विपक्षी दलों द्वारा समाज को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे दुष्प्रचार अब जनजागरण की ताकत के आगे टिक नहीं पाएंगे।"