8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अभी सिर्फ पाकिस्तान का पानी रोका है, बस चले तो उनकी सांसें भी रोक दें’, अखिलेश यादव पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान का पैरोकार न बनने की नसीहत दी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Apr 29, 2025

keshav prasad maurya

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमारे निहत्थे पर्यटकों की हत्या की है। अभी हमने सिर्फ उनका पानी रोका है, हमारा बस चले तो हम उनकी "सांसें भी रोक दें"।

गुब्बारे की तरह फूले हुए हैं अखिलेश यादव: केशव

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2027 का विधानसभा चुनाव चाहे अकेले लड़े या 'इंडिया' ब्लॉक के साथ, इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए। तीनों जगह पर कमल खिला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में थोड़ा अंतर रहा, जिससे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुब्बारे की तरह फूले हुए हैं। हालांकि, 2027 में उत्तर प्रदेश की जनता गुब्बारे की हवा निकाल देगी और समाजवादी पार्टी को "समाप्तवादी पार्टी" बना देगी। उन्होंने कहा है कि जनता इनके फर्जी पीडीए की धज्जियां उड़ा देगी।

यह भी पढ़ें: ‘थार और बुलडोजर दबंगई का प्रतीक बनाया जा रहा’, राज्य सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

140 करोड़ लोगों का सेना के लिए समर्थन

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद सेना जो भी कर रही है, देश के 140 करोड़ लोगों का सेना के लिए समर्थन है। हालांकि, कुछ नेता बीच-बीच में अनावश्यक टिप्पणियां करते रहते हैं। यह समय सेना और सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाने का नहीं है। यह समय देश को एकजुट दिखाने और देश के दुश्मनों से बदला लेने का है।

यह भी पढ़ें: पी फॉर पंडित जी, पत्रकार या पिछड़ा? अखिलेश यादव ने पीडीए फॉर्मूले को लेकर क्या कहा

पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग सिर्फ मुस्लिम तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। यह सब जनता देख रही है। आतंकवादियों का समर्थन आज देश का मुसलमान भी नहीं कर रहा है। देश का मुसलमान भी आतंकवादी हमले का विरोध कर रहा है। मुस्लिम वोट बैंक की फसल काटने वाले, सरकार की किसी भी कार्रवाई का 'विरोध करें या सवाल उठाएं', जनता उसका जवाब देगी।

सोर्स: IANS