27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में सबके लिए एक कानून होना जरूरी, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य

Uniform Civil Code: उत्तराखंड सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। राज्य सरकार जल्द ही इसे लागू कर सकती है। वहीं, अब UCC पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 01, 2023

keshav_maurya.jpg

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

uniform civil code पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने का संकल्प लिया था। अब सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही है। शनिवार को उत्तराखंड सीएम ने कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिये बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। अब जल्द ही राज्य में इसे लागू किया जाएगा।

इसके बाद से पूरे देश में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। इस मामले में अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "मैं पुष्कर सिंह धामी का बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने समान नागरिक संहिता की पहल की और बहुत तेजी से उसको पहुंचाने का काम किया। देश में सबके लिए एक कानून होना जरूरी है। लॉ कमिशन पर लोगों के सुझाव भी ले रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: Jitin Prasad News: पीडब्‍ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की कोठी में गेट और बाउंड्री तोड़ते हुए घुस गया बेकाबू ट्रक, मची भगदड़
कब लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड?
माना जा रहा है कि जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में सरकार को ड्राफ्ट सौंपा जा सकता है। इससे पहले इस 30 जून तक उत्‍तराखंड सरकार को सौंपने का कार्यक्रम था। यूसीसी के ड्राप्ट पर देशभर की नजरें टिकी हैं। विशेषज्ञ समिति ने ड्राफ्ट बनाने का कार्य पूरा कर लिया है।

इससे पहले समिति की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई ने घोषणा करते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार है और उसे जल्द ही उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जाएगा। समिति ने सभी प्रकार की राय और चुनिंदा देशों के वैधानिक ढांचे सहित विभिन्न विधानों एवं असंहिताबद्ध कानूनों को ध्यान में रखते हुए मसौदा तैयार किया है। समिति ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में प्रचलित विभिन्न पारंपरिक प्रथाओं की ‘‘बारीकियों’’ को समझने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में बस हादसा, 25 की जलकर मौत, सीएम योगी और केशव मौर्य ने जताया दुख