
इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बसंत पंचमी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है, जो हमें ज्ञान, सद्बुद्धि, विवेक और यश प्रदान करती हैं।

विश्वविद्यालय के चिकित्सक एवं एम. बी. बी.एस व बी. डी. एस 21 के छात्र छात्राओं समेत विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |

पूरे प्रांगण को एम. बी. बी.एस 2021 के छात्र छात्राओं द्वारा एम. बी. बी.एस 2020 के छात्र छात्राओं के सहयोग से रंग बिरंगी रंगोली से सजाया गया |

साथ में सभी ने मस्ती भी खुब की

कार्यक्रम का संयोजन प्रो नरसिंह वर्मा, प्रो संदीप भट्टाचार्य विभाग के माध्यम से कराया गया |

सभी स्टूडेंट्स ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया और खूबसूरत रंगोली बनाई।