6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशबू तिवारी KT की आवाज की चला जादू, जबर्दस्त हैं ‘हम आलिया मरद कालिया’ का वीडियो सांग

इस भोजपुरी गाने में श्वेता महारा सहेलियों को अपनी दुविधा बता रही हैं हम आलिया मरद कालिया मिला गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Feb 07, 2022

bhojpuri_song_hum_aaliya_marad_kaliya.jpg

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मदमस्त आवाज की मल्लिका खुशबू तिवारी केटी का कोई भी गाना हो वह रिलीज के साथ वायरल होने की गारंटी होती है। ऐसे में अगर उस गाने के वीडियो भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री श्वेता महारा हो तो कहना ही क्या। यह दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है। ऐसे सुरों की मल्लिका खुशबू तिवारी केटी और श्रोताओं पर अपनी अदाओं का जादू चलाने वाली अदाकारा श्वेता महारा का एक और फुल टू धमाल मस्तीभरा भोजपुरी गीत "हम आलिया मरद कालिया" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर खूशबू तिवारी केटी ने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वे अपनी मधुर और जादुईभरी आवाज से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं। सोशल मीडिया में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उनका कोई भी म्यूजिक वीडियो आता है तो धमाल मचा जाता है।

इस भोजपुरी गीत को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को जहां सुरीली आवाज में खुशबू तिवारी केटी ने गाया है, वहीं खूबसूरत अदाकारा श्वेता महारा ने अपनी अदा का जादू चलाते हुए बिजलियां गिरा रही हैं।

यह भी पढ़ें : Video Viral: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने कहा, 'लड़कियों को यूं न पटाया करो'

गाने में श्वेता महारा सहेलियों को अपनी दुविधा बता रही हैं हम आलिया मरद कालिया मिला गया है। जिसको लेकर वे पूरे सांग में अपने मस्तीभरे अंदाज में परफॉर्म कर रही हैं। गाने में खुशबू की आवाज श्वेता महारा पर एक दम फिट बैठ रही है।

यह भी पढ़ें : भोजपुरी फ़िल्म रोटी का ट्रेलर रिलीज, कुणाल तिवारी और काजल यादव ने दिखाया एक्टिंग का जलवा

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग को सिंगर खुशबू तिवारी KT, फीचर श्वेता महारा, लिरिक्स यादव राज, म्यूजिक अभिराम पांडेय, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन, एडिटर मीत जी, डीआई रोहित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।