15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाषा विवि में पीएचडी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन आज से शुरू, पहली बार विदेशियों को भी मिला मौका

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में रेगुलर और पार्ट टाइम पीएचडी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा 11 मई को कराई जाएगी। इसमें पहली बार विदेशी विद्यार्थियों को भी मौका दिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 01, 2024

Ph.D Application

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में पीएचडी के लिए मांगे गए आवेदन।

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे गये हैं। विश्वविद्यालय में रेगुलर और पार्ट टाइम पीएचडी के लिए आवेदन एक अप्रैल 2024 से किए जा सकते हैं। यहां से अलग-अलग विषयों में पीएचडी करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल तक आवेदन करने का समय दिया गया है। अंतिम तिथि निकलने के बाद एक हजार रुपये अतिरिक्त आवेदन शुल्क के साथ 22 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किये जाएंगे।


विवि प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आवेदन आने के बाद पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 11 मई को कराई जाएगी। जिसका एडमिट कार्ड 25 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का परिणाम 20 मई को घोषित होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भाषा विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर पोर्टल खोल दिया गया है। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी भी अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर ही मिल जाएगी।

आरईटी परीक्षा के माध्यम से सत्र 2024-25 में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने अपने यहां पीएचडी के लिए कुल 18 विषयों में 96 सीटों पर आवेदन मांगा है। जिसमें अंग्रेजी तथा आधुनिक यूरोपीय एवं एशियाई भाषा, अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी-गणित विभाग, अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी-रसायन विज्ञान, अरबी, अर्थशास्त्र, उर्दू, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी, गृह विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, फारसी, यांत्रिक अभियांत्रिकी, वाणिज्य, व्यवसाय प्रशासन, शिक्षा शास्त्र, हिन्दी, शारीरिक शिक्षा और इतिहास आदि में ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन मांगे हैं।

पीएचडी के लिए अभ्यर्थियों को फुल टाइम और पार्ट टाइम की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही पहली बार विदेशी विद्यार्थियों के लिए भी विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी में प्रवेश का मौका दिया जा रहा है। पार्ट टाइम के लिए आवेदक का किसी संस्थान में कार्यरत होना आवश्यक है एवं अपने संस्थान से एनओसी लेकर ही आवेदन किया जा सकता है। साथ ही पीएचडी 3-6 वर्षों की समय सीमा में जमा की जा सकती है। वहीं विदेश में रहने वाले अभ्यर्थी सुपरवाइजर से परिचर्चा के बाद अपना आवेदन सीधा कुलपति, भाषा विश्वविद्यालय को भेज सकते हैं।

पीएचडी के लिए एडमिशन प्रक्रिया के अन्तर्गत रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट 70 नंबर की लिखित परीक्षा और 30 नंबर के साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। लिखित परीक्षा शोध एवं सब्जेक्ट स्पेसिफिक होगी जिसकी अवधि 90 मिनट की होगी। पीएचडी की पूरी प्रक्रिया ही यूजीसी के नियमों के तहत एवं पीएचडी ऑर्डिनेंस 2023 के अंतर्गत की जाएगी। विश्वविद्यालय के अनुसार अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पीएचडी समन्वयक प्रो. एहतेशाम अहमद से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।