
अब बदलेगा ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विवि का नाम बदलेगा, राज्यपाल ने सुझाया यह नाम
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय का नाम बदला जाएगा। दीक्षांत समारोह में पहुंचीं प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय के नाम में उर्दू, अरबी-फारसी जोड़ने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां सभी विषय पढ़ाये जाते हैं। विवि के नाम में इसके नाम में सिर्फ तीन भाषाओं का नाम जुड़ा होने पर लोगों को इससे गलतफहमी होती है। यूनिवर्सिटी के विकास के लिए जरूरी है कि इसका नाम सिर्फ ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय हो। उन्होंने कहा कि हमने उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से विश्वविद्यालय का नाम बदलने पर विचार करने को कहा है। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मेधावियों को मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया और लगातार प्रयास रहने की बात कही। कार्यक्रम में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे।
गुरुवार को राज्यपाल ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहीं थीं। समारोह में कुलपति प्रो. माहरुख मिर्जा ने बताया कि विवि में इंजीनियरिंग से लेकर प्रबंधन तथा अन्य विषयों की पढ़ाई होती है। इस पर राज्यपाल ने कहा कि यह अच्छी बात है, लेकिन विवि का नाम सुनकर लोगों को यह शंका होती है कि यहां केवल तीन भाषाओं की पढ़ाई ही होती है। इसलिए बेहतर होगा कि यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर केवल ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय कर दिया जाये।
Published on:
21 Nov 2019 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
