scriptMBBS परीक्षा का पैटर्न बदलने की तैयारी, आया आदेश | King George Medical University prepares to change pattern in MBBS exam | Patrika News
लखनऊ

MBBS परीक्षा का पैटर्न बदलने की तैयारी, आया आदेश

Lucknow MBBS Exam Changes : एमबीबीएस परीक्षा में पैटर्न बदलने को लेकर परीक्षार्थियों में संदेह का माहौल, नहीं जारी हुई कोई सूचना

लखनऊMar 21, 2024 / 09:30 am

Ritesh Singh

MBBS Exam

MBBS Exam

MBBS Exam Changes: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की एमबीबीएस परीक्षा में प्रश्न पत्र में परिवर्तन किये जाने का प्रस्ताव है। ( King George’s Medical University ) मेडिकोज को विस्तृत प्रश्नों के उत्तर के अलावा बहुविकल्पीय प्रश्न भी पूछे जाएंगे। केजीएमयू प्रशासन इस बार बदले पैटर्न पर परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें

Lucknow University PHD Admission : PHD के नौ विषयों की कट ऑफ जारी

( MBBS Exam) परीक्षा विभाग ने इसके लिए सभी विभागों को इस बारे में जानकारी भी भेज दी गयी है। एमबीबीएस की परीक्षा तीन घंटे की होती है। ( KGMU Administration ) अब इसमें आधा घंटा बहुविकल्पीय परीक्षा के लिए रखा गया है। (UP MBBS Exam ) बताया जाता है कि बदले पैटर्न की अभी अधिकृत रूप से किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का बयान जारी हुआ है।

Home / Lucknow / MBBS परीक्षा का पैटर्न बदलने की तैयारी, आया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो