13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी आईडी पर मिल रहे सिम का कोई और कर रहा इस्तेमाल, जाना पड़ सकता है जेल!

आपके नाम के सिम कार्ड का इस्तेमाल अगर किसी गलत हाथों में चला जाए तो ऐसे मामलों में आप कानूनी पचड़ों में फंस सकते हैं। यहां तक कि जेल भी जाना पड़ सकता है। फ्रॉड आपके नाम पर कई गलत काम कर सकते हैं, लेकिन इसका आरोप सिम कार्ड धारक पर आने से समस्या हो सकती है।

2 min read
Google source verification
Know About How Many SIM Cards are Active on your ID

Know About How Many SIM Cards are Active on your ID

लखनऊ. आपके नाम के सिम कार्ड का इस्तेमाल अगर किसी गलत हाथों में चला जाए तो ऐसे मामलों में आप कानूनी पचड़ों में फंस सकते हैं। यहां तक कि जेल भी जाना पड़ सकता है। फ्रॉड आपके नाम पर कई गलत काम कर सकते हैं, लेकिन इसका आरोप सिम कार्ड धारक पर आने से समस्या हो सकती है। कई बार आपको पता भी नहीं चल पाता और आपकी आईडी पर कई सिम चल रहे होते हैं। आपराधिक मानसिकता के लोग आपके सिम का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद कानूनी पचड़े में सिम धारक फंस जाता है।

यह भी पढ़ें:8वीं और 10वीं के लिए 1295 पदों पर निकली भर्तियां, 6 दिसंबर से शुरू हो रहा आवेदन

7 दिसंबर को जारी हुआ था नोटिफिकेशन

बीते दिनों उत्तर प्रदेश में फर्जी सिम के कई मामले सक्रिय हुए हैं। फर्जी आईडी पर मोबाइल सिम सक्रिय किए जाने का धंधा जोरों पर रहा है। मोबाइल विक्रेता ज्यादा पैसे कमाने के लालच में फर्जी आइडी पर सिम सक्रिय कर रहे हैं। उधर, 7 दिसंबर को टेलिकॉम विभाग नोटिफिकेशन जारी कर चुका है कि कोई भी निर्धारित संख्या से ज्यादा सिम कार्ड रखता है तो उसे केवाईसी करानी होगी। केवाईसी के लिए 60 दिनों का समय दिया जाएगा। ऐसा न करने पर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:एक जनवरी से मिलने लगेंगे इलेक्टोरल बॉन्ड्स, लखनऊ सहित इन शहरों में स्थित शाखाओं के जरिये होगी बिक्री

कैसे चेक करें आपकी आईडी पर कितने सिम मिल रहे हैं

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को दर्ज कराना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर आई ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद एक लिस्ट दिखेगी जिसमें आपके लिंक्ड सिम कार्ड की जानकारी होगी। इस लिस्ट में जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसे ब्लॉक कर सकते हैं। यूजर को एक ट्रैकिंग आईडी दी जाएगी। इस आईडी से यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि अवैध नंबर जारी होने पर क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है।