
आगजनी और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जरूरी है घर का इंश्योरेंस, मिलते हैं कई सारे फायदे
लखनऊ. इंश्योरेंस से खुद को और अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करना जरूरी है। बाइक और कार के इंश्योरेंस के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन घर के इंश्योरेंस के बारे में कम ही लोग जानते हैें। जबकि व्यक्ति का सबसे बड़ा निवेश उसका घर ही होता है। होम इंश्योरेंस (Home Insurance) में आगजनी, शॉर्ट सर्किट और प्राकृतिक आपदा जैसी घटना होने पर कवर मिलता है। इसकी सही तरीके से जानकारी ज्यादातर लोगों के पास नहीं होती है। वहीं आपको ये भी बता दें कि अगर आपने लोन लेकर घर बनवाया है, तो इंश्योरेंस और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
इस स्थिति में मिलता है कवरेज
होम इंश्योरेंस पॉलिसी में बिजली गिरना, आग लगना, दंगे, तूफान, सुनामी, जमीन खिसकना, भकंप, आदि के खिलाफ कवरेज मिलता है। इसमें कई तरह के फायदे मिलते हैं। इसके अलावा अगर आप घर का इंश्योरेंस करवा रहे हैं, तो आप घर के ढांचे और सामान दोनों का बीमा करवा सकते हैं। घर के ढांचे का बीमा होता है, जबकि घर के सामान का बीमा मार्केट वैल्यू के मुताबिक होता है। घर की वैल्यू बीमा की तारीख के समय कंस्ट्रक्शन कॉस्ट के आधार पर तय की जाती है। लखनऊ के नितिन मखान जो कि गहनों का व्यापार करते हैं, ने बताया कि करीब दो साल पहले उन्होंने लोन लेकर घर बनवाया था। होम लोन लेते समय बीमा कवर लिया था। इससे उन्हें बार बार इंश्योरेंस कंपनी के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।
कैसे मिलता है क्लेम
अगर आपके घर में कोई दुर्घटना हो जाती है तो आप होम इन्श्योरेंस पॉलिसी के तहत क्लेम करने के लिए क्लेम फॉर्म के साथ पुलिस एफआईआर की कॉपी, पुलिस से मिली फाइनल रिपोर्ट के अलावा सभी बिल और रिपेयर इस्टिमेट की कॉपी जमा करनी होती है।
Published on:
20 Jun 2020 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
