
लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी, सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट
Kukrail Night Safari Lucknow Tourism: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द ही ‘कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क’ का निर्माण व विकास कार्य शुरू होने जा रहा है। यह देश की अपनी तरह की पहली नाइट सफारी होगी, जिसका उद्देश्य पर्यटकों को वन्यजीवों के अनूठे अनुभव प्रदान करना है। सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में इसे विकसित किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए नियोजन विभाग के टेक्निकल सेल ने विस्तृत योजना तैयार कर ली है। ईपीसी मोड में अगले 24 महीनों में फेज-1 के कार्यों को पूरा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अप्रैल 2024 से प्रस्तावित है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रोजेक्ट को पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उनके अनुसार यह सफारी उत्तर प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में मदद करेगी। योगी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को शीघ्रता से पूरा करने के लिए प्राथमिकता दी है और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डिजाइन तैयार किया गया है।
Published on:
23 Mar 2025 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
