9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उन्नाव रेप पीड़िता सड़क हादसे का मुख्य आरोपी सेंगर के भाई की मौत

मनोज सिंह सेंगर उन्नाव पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे का मुख्य आरोपी था

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Oct 27, 2019

उन्नाव रेप पीड़िता सड़क हादसे का मुख्य आरोपी सेंगर के भाई की मौत

उन्नाव रेप पीड़िता सड़क हादसे का मुख्य आरोपी सेंगर के भाई की मौत

लखनऊ. उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई मनोज सिंह सेंगर की लंबी बिमारी के चलते निधन हो गया। मनोज सिंह सेंगर उन्नाव पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे का मुख्य आरोपी था। दिल्ली के अस्पताल में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 3 बजे मनोज की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया। उसके बाद उनकी मौत हो गई। मनोज दिल्ली रहकर बड़े भाई कुलदीप सिंह सेंगर के मुकदमों की पैरवी कर रहे थे।

गौरतलब है कि कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाया था। लड़की का आरोप था कि 2017 में कुलदीप ने अपने आवास पर नाबालिग के साथ रेप किया था। आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इस समय जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मामले की सुनवाई अब दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हो रही है।

जुलाई में जब पीड़िता रायबरेली में अपने चाचा से मिलकर वापस उन्नाव जा रही थी तभी उसकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौसी और चाची की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि कुलदीप सिंह सेंगर ने यह ऐक्सिडेंट करवाया था। मनोज का भी इसमें नाम आया था।