8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Twitter पर ट्रेंड के बीच Kumar Vishwas ने नेहा राठौर का दिया साथ, लिखा-उत्सव मना लड़की

चर्चित कवि कुमार विश्वास ने यूपी में का बा" गायक नेहा स‌िंह राठौर को नोटिस जारी करने पर सरकार पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं व‌िश्‍वास ने क्या कहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Feb 23, 2023

Kumarvishwas With Neha Singh Rathore

कुमार विश्वास ने नेहा राठौर का दिया साथ दिया है।

चर्चित कवि कुमार विश्वास RSS पर बयान देकर एक बार फिर चर्चा में हैं। कुमार विश्वास का बयान सामने आते ही RSS से जुड़े लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। नाराजगी इस कदर है कि Twitter पर #Shame_On_Kumarvishwas ट्रेंड हो रहा है। इस बीच कुमार विश्वास ने "यूपी में का बा" गायक नेहा स‌िंह राठौर को नोटिस जारी करने पर सरकार पर तंज कसा है।


कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा है,"उत्सव मना लड़की। जब किसी जनकवि के गीत गाने भर से पुलिस-प्रशासन-सरकार विचलित होने लगें तो समझो सरस्वती तुम्हारे कंठ में सही शब्द उतार रही हैं। आजम साहब की भैंस ढूंढने में जुटती रही महान पुलिस आज तुझ तक पहुंची है। आरती उतारो दारोगा जी की। हमने भी पंजाब वालों को लस्सी पिलाई थी।"

नेहा ने गाया था यूपी में का बा सीजन 2
दरअसल, कानपुर में मां बेटी की जलकर मौत हो गई थी। इस मामले में नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया था। गाने के बोल थे, ''यूपी में का बा, बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा। बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा। यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा।" अब यूपी पुलिस ने इस मामले में नेहा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।


पुलिस का कहना है कि नेहा ने 'का बा सीजन-2' के जरिये समाज में तनाव फैलाने का काम किया है। इस नोटिस में नेहा से 7 सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है। पुलिस ने कहा है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुए, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।


नेहा से पूछे गए ये 7 सवाल

1- क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं।

2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं।

3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं। यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं।

4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं।

5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं।

6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।

7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।