
Lucknow Prayagraj Railway
Kumbh Special Train: लखनऊ से प्रयागराज के बीच कुंभ मेले के आयोजन को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने कुंभ स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के संचालन से हजारों आम यात्रियों और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। रेलवे ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की।
अनारक्षित कुंभ स्पेशल ट्रेन (04292) को निम्नलिखित तिथियों में चलाया जाएगा: 12, 13, 27, 28 जनवरी और 1, 3, 10, 11, 24 और 25 फरवरी। यह ट्रेन लखनऊ (चारबाग स्टेशन) से दोपहर 2 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 7:55 बजे प्रयाग जं. पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव उतरेटिया, मोहनलालगंज, बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार, गाढ़ी मानिकपुर, लालगोपालगंज, और फाफामऊ स्टेशनों पर दिया गया है।
महाकुंभ में अमृत स्नानों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। इस विशेष ट्रेन के संचालन से अनारक्षित यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को कुंभ मेले में सुगम और सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है।
कुंभ मेला भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का एक प्रमुख पर्व है। प्रत्येक 12 वर्षों में आयोजित होने वाला यह मेला करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। रेलवे ने इस मेले के महत्व को समझते हुए विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
यह ट्रेन अनारक्षित श्रेणी में चलेगी, जिससे आम यात्रियों को किफायती दरों पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा। रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई गई है।
Published on:
03 Jan 2025 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
