16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ला मार्टीनियर कॉलेज में छात्र के साथ रैगिंग मामले में केस दर्ज

ला मार्टीनियर कॉलेज में छात्र से रैगिंग मामले में नया मोड़।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Oct 03, 2017

medical college mms video viral jabalpur,medical mms,medical student mms,ragging in medical college,ragging in medical college of mp,ragging in jabalpur medical college,ragging in medical college india,ragging in nscb medical college,medical college ib jabalpur,medical college in mp,viral video,viral video for medical student,Jabalpur,MCI,iit ragging case,students suspended in case of ragging,medical college students suspended in case of ragging,nscb medical college,

demo pic

लखनऊ. ला मार्टीनियर कॉलेज (La Martiniere College Ragging) में आठवीं क्लास के छात्र यश प्रताप सिंह के साथ रैंगिग के आरोप के मामले पर पुलिस ने एक्शन लिया है। गौतमपल्ली थाने में पीड़ित बच्चे की तरफ से परिवार द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बच्चे की शिकायत के आधार पर अज्ञात सीनियर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस अब कॉलेज में अज्ञान सीनियर छात्रों का पता लगाकर उनके बयान दर्ज करने की तैयारी में हैं।
मुख्यमंत्री आवास के करीब गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में स्थित ला मार्टीनियर बॉयज कॉलेज में पढ़ने वाले 8वीं के छात्र यश प्रताप सिंह के साथ रैगिंग का मामला सामने आया था। यश का परिवार मूल रूप से झांसी का रहने वाला है। यश ने परिवार वालों को बताया कि कुछ सीनियर छात्र उसके साथ मारपीट करते हैं, साथ ही उसकी पॉकेट मनी के पैसे भी छीन लेते हैं। गत दिनों सीनियर की पिटाई से हाथ में गंभीर चोट लगने पर मामला गरमा गया। पीड़ित छात्र की मां सविता ने स्कूल के प्रिंसिपल को शिकायत दी। फिर गौतपल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन इस बीच परिवार ने आरोप लगाया कि कॉलेज ने उल्टा पीड़ित छात्र यश को ही स्कूल से निकाल दिया। वहीं पीड़ित पक्ष की एफआईआर भी कई दिन तक दर्ज नहीं की गई। इस पर डीएम कैशल राज शर्मा ने दो सदस्यीय कमिटी मामले की जांच के लिए गठित की। पुलिस लगातार रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज करने की बात कह रही थी।
हालांकि मामले में पारदर्शिता लाने के लिए एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार के आदेश पर पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर कॉलेज के अज्ञात सीनियर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात सीनियर छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 के अंतर्गत केस दर्ज किया है। अब थाना पुलिस का कहना है कि स्कूल में छात्रों का पता लगाया जाएगा। इसके बाद उनके बयान दर्ज होंगे।