14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखीमपुर खीरी में दलित नाबालिग किशोरी से गैंगरेप लखनऊ रेफर, पांच गिरफ्तार

यूपी में सख्त कानून व्यवस्था के बावजूद कुछ सिरफिरे कानून हाथ में लेने से गुरजे नहीं कर रहे हैं। इस वजह से सूबे में गैंग रेप की घटना रोजाना सुनाई देती है। लखीमपुर खीरी में एक दलित युवती के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप किया। गैंगरेप बाद युवकों ने किशोरी को डराया धमकाया।

2 min read
Google source verification
Gangrape with girl child

Gangrape

यूपी में सख्त कानून व्यवस्था के बावजूद कुछ सिरफिरे कानून हाथ में लेने से गुरजे नहीं कर रहे हैं। इस वजह से सूबे में गैंग रेप की घटना रोजाना सुनाई देती है। लखीमपुर खीरी में एक दलित युवती के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप किया। गैंगरेप बाद युवकों ने किशोरी को डराया धमकाया। डरी सहमी किशोरी ने घर आकर परिजनों से अपने साथ बीती घटना को सिलसिलेवार बयान कर दिया। गुस्साए परिजनों में से एक किशोरी के भाई ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप सहित कई अन्य मुकदमा दर्ज कराया। किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालात गंभीर होने पर किशोरी लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए गांव के इन पांच युवकों को दलित नाबालिग से कथित सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

इलाज के लिए लखनऊ रेफर

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात को 15 वर्षीय एक दलित किशोरी अपने दादी के घर से दूसरे घर जा रही थी। रास्ते में कुछ युवक किशोरी पर व्यंग्य कसने लगे। और मौका देखकर किशोरी को दबोच लिया। और गैंगरेप करने के बाद किशोरी को धमकी देकर फरार हो गए। बच्ची गंभीर हालत में घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। लड़की को पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया, जबकि उसके भाई ने पुलिस में पांच लोगों का नाम लेकर शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें -बच्ची संग दरिंदगी, बेहोशी की हालत में छोड़ भागा आरोपी

युवकों पर होगी कानूनी कार्रवाई

घटना की सूचना एसपी को मिली तो मामले को संज्ञान में लेते हुए खुद मोहम्मदी कोतवाली पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, दलित किशोरी की दुष्कर्म की घटना सामने आने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया। युवती ने अपने बयान में गांव के पांच युवक के नाम बताए। जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी उसी गांव के रहने वाले हैं जहां घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें -पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार