28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हज’ के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख घोषित, करें जल्द आवेदन

Hajj Online Application date: हज जाने वालो के लिए अच्छी खबर, घोषित हुई आवेदन की तारीख, नियम के अनुसार करें फॉर्म को सबमिट।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 05, 2023

'हज' के लिए हुई गाइडलाइन

'हज' के लिए हुई गाइडलाइन

Hajj Online Application : हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा अपनी वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर हज सत्र 1445 हि0 -2024 की घोषणा की गयी है, जिसमें अवगत कराया गया है कि हज ऑनलाइन आवेदन फार्म दिनांक 4.12.2023 से भरे जायेंगे। आवेदन की अन्तिम तिथि 20.12.2023 है।

फार्म ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा

ऑनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइटhttp://hajcommittee.gov.in पर व मोबाइल एप हज सुविधा पर भरा जा सकेगा। प्रत्येक इच्छुक आवेदक आवेदन फार्म भरने से पूर्व गाइड लाइन व घोषणा पत्र अवश्य पढें। गाइडलाइन्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन के लिए मशीन पठित वैध अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट का होना आवश्यक है, जो आवेदन की अन्तिम तिथि से पूर्व का जारी हो , 31.01.2025 तक इसकी वैद्यता होना आवश्यक है। यह जानकारी सचिव/कार्यपाल अधिकारी एस0पी0 तिवारी ने दी।

जल्द करें आवेदन
इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध है कि ज़िला स्तर पर हज सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे व स्वयं ऑनलाइन वेबसाइट , मोबाइल एप हज सुविधा के माध्यम से आवेदन करें। लखनऊ ज़िले के लिए उ0प्र0 राज्य हज समिति कार्यालय में हज सुविधा केन्द्र स्थापित रहेगा।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
हज आवेदन फार्मों की प्रोसेसिंग से सम्बन्धित कार्यों को सुचारु और सफलतापूर्वक सम्पादित कराने हेतु कार्यालय स्तर पर निम्न कर्मचारियों के मध्य ज़िलों का आवण्टन किया गया है, आवश्यकतानुसार जानकारी के लिए उनके नामों के सम्मुख सी0यू0जी0 नम्बर पर , ई-मेल आई0डी0shcuplko@rediffmail.com पर आवश्यकतानुसार सम्पर्क किया जा सकता है।