
प्रतिकात्मक फोटो।
UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 19,220 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन मई के पहले सप्ताह जारी हो सकता है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब परीक्षा कराने वाली कंपनी के चयन के साथ शासन से आवश्यक अनुमति ली जा रही है।
बता दें कि डीजीपी मुख्यालय ने बीत दिनों भर्ती बोर्ड को सिपाही के 19,220 पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई थी। बोर्ड ने अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने का अनुमान जताया था। हालांकि कुछ औपचारिकताएं पूरी करने की वजह से इसमें देरी हो गई।अधिकारियों के मुताबिक, मई माह के पहले सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी है।
बोर्ड पीएसी में 9837, विशेष सुरक्षा बल में 1341, लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में पीएसी की महिला वाहिनी के लिए 2282, नागरिक पुलिस में 3245, सशस्त्र पुलिस (पीएसी) में 2444 और घुड़सवार पुलिस के 71 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करके ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा। इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इन पदों के लिए 12वीं पास से ग्रेजुएशन डिग्री वाले अप्लाई कर सकते हैं। अलग अलग पदों के लिए योग्यता अलग अलग होगी। पदानुसार विस्तृत योग्यता नोटिफिकेशन के साथ जारी की जाएगी। कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। विज्ञापन संबंधित सूचना के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
Updated on:
28 Apr 2025 10:53 am
Published on:
28 Apr 2025 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
