17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police Bharti: 19 हजार सिपाही की भर्ती पर ताजा अपडेट, जानें कब जारी होगा विज्ञापन

UP Police Bharti: 19 हजार सिपाही की भर्ती पर ताजा अपडेट आया है। सूत्रों का दावा है कि मई के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Apr 28, 2025

UP Police Constable Bharti 2025, UP Police Bharti, Govt Jobs, jobs news, Jobs news in hindi, Rozgar Samachar, UP Police Bharti, up police news, up sarkari naukri, उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी, उत्तर प्रदेश सरकार, यूपी में 28138 पदों पर भर्ती

प्रतिकात्मक फोटो।

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 19,220 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन मई के पहले सप्ताह जारी हो सकता है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब परीक्षा कराने वाली कंपनी के चयन के साथ शासन से आवश्यक अनुमति ली जा रही है।

शासन से ली जा रही आवश्यक अनुमति

बता दें कि डीजीपी मुख्यालय ने बीत दिनों भर्ती बोर्ड को सिपाही के 19,220 पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई थी। बोर्ड ने अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने का अनुमान जताया था। हालांकि कुछ औपचारिकताएं पूरी करने की वजह से इसमें देरी हो गई।अधिकारियों के मुताबिक, मई माह के पहले सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी है।

किस पद पर कितनी भर्ती

बोर्ड पीएसी में 9837, विशेष सुरक्षा बल में 1341, लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में पीएसी की महिला वाहिनी के लिए 2282, नागरिक पुलिस में 3245, सशस्त्र पुलिस (पीएसी) में 2444 और घुड़सवार पुलिस के 71 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करके ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा। इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:UPSC CSE MARKS: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के नंबर किये जारी, टॉपर शक्ति दुबे को मिले इतने नंबर

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों के लिए 12वीं पास से ग्रेजुएशन डिग्री वाले अप्लाई कर सकते हैं। अलग अलग पदों के लिए योग्यता अलग अलग होगी। पदानुसार विस्तृत योग्यता नोटिफिकेशन के साथ जारी की जाएगी। कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। विज्ञापन संबंधित सूचना के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।