
Lucknow Development Authority
Lucknow Development Authority: लखनऊ. राजधानी के वाशिंदों को भविष्य में लखनऊ में ही एक बिलकुल नया शहर दिख सकता है। जी हां लखनऊ विकास प्राधिकरण, टाइम स्क्वायर की तर्ज पर 27 किलोमीटर के एरिये में एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रहा है। इस नये शहर में मनोरंजन से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं, रिहायशी और वाणिज्यिक समेत हर तरह की गतिविधियों को चलाने की योजना है। आपको किसी भी चीज के लिए लखनऊ के हर इलाकों की दौड़ा-भागी नहीं करनी पड़ेगी। इस नये शहर में गगनचुंबी इमारतें बनेंगी, जो किसी विश्वस्तरीय शहर जैसे दिखेंगी। इसके लिए एलडीए ने फिलहाल 600 करोड़ कीमत की 37 हेक्टेयर ज़मीन भी चिन्हित कर ली है। इस नये शहर को ग्रीन कॉरीडोर के दोनों किनारों पर विकसित किये जाने की योजना है। अगर आप जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है आप यहां जमीन ख़रीद सकते हैं।
आपको बता दें कि राजधानी के आइआइएम रोड से किसान पथ तक ग्रीन कारिडोर को बनाया जाना है। जिसका पहला चरण आइआइएम रोड से लाल पुल यानी हार्डिंग ब्रिज तक है। इस प्रोजेक्ट पर तीन हजार करोड़ से अधिक खर्च होगा। इसी ग्रीन कॉरीडोर के दोनों किनारों पर ये नया शहर विकसित किया जाएगा। एलडीए ने चार लोगों की टीम भी गठित कर दी है जो विशेष तौर पर सिर्फ इसी प्रोजेक्ट का काम देखेगी। प्राधिकरण की कोशिश है कि जमीनों से जल्द से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले ताकि जमीनों का उपयोग प्राधिकरण अपने हिसाब से करना शुरू कर सके। शासन ने भी इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। एलडीए के मुताबिक योजना के पहले फेज पर करीब सात सौ करोड़ से अधिक का खर्च आना है।
यह भी पढ़ें... घर बनाना हुआ आसान, 1400 रुपये में जमीन दे रहा आवास विकास
रोजगार का भी होगा सृजन
ग्रीन कारिडोर के दोनों किनारों पर ड़ी बड़ी कंपिनयों को लविप्रा लाने की तैयारी कर रहा है। होटल, आफिस, वाणिज्यिक हब, अस्पताल खुलने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जिन विभागों से जमीन ले रहा है उसमें समाज कल्याण विभाग की करीब 21 हेक्टेयर जमीन, कॉल्विन तालुकदार कालेज की करीब 11.50 हेक्टेयर जमीन, नगर निगम के अपट्रान की चार एकड़ से अधिक ज़मीन और सिंचाई विभाग के साथ ही अन्य सरकारी संस्थाओं की कुछ जमीनें भी शामिल हैं।
Updated on:
27 Dec 2021 09:51 am
Published on:
19 Dec 2021 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
