आयोजक मंडल के भारत भूषण गुप्ता ने बताया की इस बार पंडाल कमल के आकार में बनाया जा रहा है। इस पंडाल में 'रोज़ाना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ', 'ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया', 'एकता में अनेकता' जैसे कई सामाजिक सरोकारों की झांकी हर दिन नज़र आएगी। इस पंडाल में 13 सितंबर को राज्यपाल राम नाईक भी पूजन संस्कार में शामिल होंगे।