2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस ने शेयर किया लियोनल मेसी का ड्रिब्लिंग वीडियो, दिया रोड सेफ्टी का संदेश

लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप 2022 का खिताब जिता दिया है। मेसी का मैदान पर हुनर यूपी पुलिस को भी भा गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Dec 19, 2022

fifa.jpg

लियोनल मेसी का एक वीडियो शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों को संदेश दिया है। यूपी पुलिस ने मेसी के वीडियो के सहारे ये बताया है कि सड़क पर अगर आप फुटबॉल मैदान की तरह करतब दिखाने की कोशिश करेंगे तो चोट खा बैठेंगे।

रविवार रात को कतर के लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल खेला गया। फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच कांटे की टक्कर हुई। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने जब पहला गोल किया तब यूपी पुलिस का एक ट्वीट आया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सड़क पर सावधान होकर गाडी ना चलाने वालों को लियोनेल मेसी के एक वीडियो के जरिए संदेश दिया।

मेसी के वीडियो संग जोड़ा बाइक सवारों का वीडियो
ट्विटर पर यूपी पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो से सड़क पर जिगजैग ड्राइविंग में शामिल लोगों को चेतावनी दी गई है। वीडियो के दो हिस्से हैं। एक हिस्से में लियोनेल मेसी फुटबॉल खेल रहे हैं तो वीडियो के दूसरे हिस्से में बाइक पर लोग बैठे हैं जो स्टंट कर रहे हैं।

पुलिस ने वीडियो साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “Messi(ng) up with traffic laws can lead to a self goal.” इस ट्वीट के माध्यम से यूपी पुलिस लोगों को ये बताना चाहती है कि लियोनेल मेसी अपने खेल में खिलवाड़ कर सकते हैं। पर अगर रोड पर गाड़ी चलाते समय आपने खिलवाड़ किया तो आपको चोट लग सकती है।

पुलिस ने एक और संदेश भी शेयर किया, "मेसी मैदान पर किसी के भी साथ खिलवाड़ कर सकता है, अपनी लेन से ऐसे चिपके रहें जैसे यह आपकी ढाल हो।"


यह भी पढ़ें: तस्वीरें- सीएम योगी फीफा के बने दीवाने, अर्जेंटीना और फ्रांस का देखा फाइनल

CM योगी ने भी देखा फीफा फाइनल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविवार रात को फीफा फाइनल का खेल देखते नजर आए। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक फोटो फीफा देखते हुए शेयर की है। बता दें कि विश्वकप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। वह 36 साल बाद विश्व कप जीतने में सफल रहा है। अर्जेंटीना का ये तीसरा विश्वकप खिताब है।