
उत्तर प्रदेश में कुल छह चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव! उल्टी गिनती शुरू
लखनऊ. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2019) की रणभेरी बज चुकी है। भाजपा , सपा-बसपा और कांग्रेस समेत सारी छोटी-बड़ी पार्टियां चुनाव मोड में आ चुकी हैं। अगले हफ्ते किसी भी दिन चुनाव आयोग प्रेस कान्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव को लेकर सारे चरण और तारीखों का ऐलान कर सकता है। आपको बता दें कि आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम के घोषित होते ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसी को देखते हुए केन्द्र और राज्यों सरकारें इन दिनों अपनी तमाम कल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम जल्दी-जल्दी निपटाने में लगे हैं।
पांच से छह चरणों में हो सकते हैं चुनाव
दरअसल ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में इस बार पांच से छह चरणों के बीच चुनाव हो सकते हैं। चार मई 2019 से रमजान का पवित्र महीना भी शुरू हो रहा है। रमजान को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव के ज्यादातर चरण मार्च और अप्रैल में करा लिये जाएंगे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण अप्रैल के पहले हफ्ते में होने के आसार हैं। नियमों के मुताबिक चुनाव के हर चरण में 10 दिन नामांकन और 15 दिन पार्टियों को चुनाव प्रचार के लिए दिए जाते हैं। इसको देखते हुए अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होकर हर हफ्ते एक चरण का चुनाव कराने का कार्यक्रम आयोग तैयार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के चुनाव की शुरुआत इसी महीने से भी हो सकते हैं।
सारे कार्यक्रमों का रखा जाएगा ध्यान
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बीते दिनो लखनऊ में कहा थी कि हर राज्य का चुनाव कार्यक्रम सुरक्षा बलों की उपलब्धता और उनके आवागमन को देखते हुए तय किया जाएगा। आयोग की टीम ने बैठकें करके चुनाव की तैयारियों का आकलन किया है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) अपने समय पर ही कराए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं समेत त्योहार और दूसरे कार्यक्रमों का भी ध्यान रखा जाएगा।
Updated on:
04 Mar 2019 10:57 am
Published on:
04 Mar 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
