
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (पूर्व डीजीपी) विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के कई अन्य नेता भी शामिल रहे।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "बड़ी संख्या में विभिन्न दलों में काम करने वाले बड़े राजनीतिक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी का स्वागत करता हूं। हम सबसे अनुरोध करते हैं कि सब लोग जुटेंगे और उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए काम करेंगे।"
इस लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
बता दें कि विजय कुमार कुछ समय पहले ही डीजीपी के पद से रिटायर हुए हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अभी 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। चर्चा है कि बीजेपी मछलीशहर या कौशांबी से उन्हें मैदान में उतार सकती है।
Updated on:
08 Apr 2024 11:17 am
Published on:
08 Apr 2024 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
