25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा, BJP ने नई लिस्ट से साधा जातीय समीकरण

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की 10वीं लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। एक ओर जहां पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया गया है, वहीं, बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त और प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Apr 10, 2024

Lok Sabha Elections 2024 Rita Bahuguna Joshi's ticket canceled BJP solves caste equation with new list

बीजेपी ने अपनी 10वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें यूपी की 7 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें बलिया से नीरज शेखर, गाजीपुर से पारसनाथ राय, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशाम्बी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी और मछलीशहर से बीपी सरोज को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 5 नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि दो दिग्गजों के टिकट काट दिए हैं।

गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने बीजेपी ने बिल्कुल नया चेहरा उतारा है। गाजीपुर से मनोज सिन्हा के करीबी पारसनाथ राय को टिकट दिया गया है।

गाजीपुर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट पारसनाथ राय का कोई बड़ा राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, न ही उनकी गाजीपुर में कोई बड़ी राजनीतिक पहचान भहै। पारसनाथ राय, मनोज सिन्हा के करीबी माने जाते हैं। पारसनाथ राय को टिकट देकर बीजेपी भूमिहार वोटों को घोसी और बलिया में भुनाना चाहती है।

यह भी पढ़ें:सपा का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं को 33% आरक्षण और फ्री शिक्षा, ये हैं अखिलेश के 10 बड़े वादे

प्रयागराज में भाजपा ने पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे पर भरोसा जताया है। रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर नीरज शेखर को बलिया से प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने कौशाम्बी और मछलीशहर की दोनों अनुसूचित सीटों पर अपने सांसदों विनोद सोनकर और बीपी सरोज को दोबारा मौका दिया है।