तीन नाबालिग लुटेरे गिरफ्तार। पकड़े गए लुटेरों के पास से असलहे और बाइक सहित अन्य सामान बरामद। सोशल मीडिया से लूट की घटना सीखकर वारदात करने का बनाया था प्लान।
यू ट्यूब और वेब सीरीज देखकर लूट की वारदात का बनाया था प्लान। बर्थ डे पार्टी करने के लिए माहेश्वरी सर्राफा की शॉप पर पहुंचे थे लूट करने। पकड़े जाने के डर से बिना वारदात किए लौटे। असलहे सहित तीनो की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद। पीड़ित सर्राफा व्यवसाई हर्ष की शिकायत पर मड़ियांव पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार।