25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LPG Cylinder Price: मार्च के पहले दिन महंगाई की मार, दूध के बाद गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा, जानें आपके शहर में कितना बदल गया दाम

मार्च का पहला दिन ग्राहकों के लिए बढ़ी हुई कीमतें लेकर आया है। देशभर में अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद अब एलपीजी गैस सिलेंडर भी महंगा हो गया है। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

2 min read
Google source verification
LPG Cylinder Price: मार्च के पहले दिन महंगाई की मार, दूध के बाद बढ़ गए गैस सिलेंडर के भी दाम

LPG Cylinder Price: मार्च के पहले दिन महंगाई की मार, दूध के बाद बढ़ गए गैस सिलेंडर के भी दाम

मार्च का पहला दिन ग्राहकों के लिए बढ़ी हुई कीमतें लेकर आया है। देशभर में अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद अब एलपीजी गैस सिलेंडर भी महंगा हो गया है। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतें महाशिवरात्रि यानी कि एक मार्च, 2022 से लागू हो रही हैं। कीमतों में हो रहे बदलाव के बाद राजधानी लखनऊ में एलपीजी के दाम 49.98 रुपये प्रति किलो हो गई है। इससे पहले लखनऊ में आखिरी बार एक मार्च, 2020 को एलपीजी की कीमतों में 7.31 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इसके साथ ही पांच किलो के छोटू सिलेंडर में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट नहीं बढ़े हैं।

कहां कितनी बढ़ी कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती है। एक फरवरी को 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये से बढ़कर 2012 रुपये हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये हो गई है। इसी तरह मुंबई में एलपीजी की कीमत 1857 रुपये से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: इस महीने फ्री में खरीदें गैस सिलेंडर, जानें क्या है तरीका

चुनाव के बाद बढ़ सकती हैं कीमतें

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 6 अक्टूबर, 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा। लेकिन इस दौरान कच्चे तेल की कीमतें 102 डॉलर प्रति बैरल पार कर चली गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव के बाद यानी कि 7 मार्च के बाद कभी भी गैस के दाम 100-200 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ सकते हैं।