17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LPG Gas Booking offer: गैस सिलेंडर बुक करने पर बचा सकते हैं 2700 रुपए, दो माह का है वक्त, जानें पूरी detail

Gas Booking Offer. इंडियन ऑयल कॉर्पोरलेशन (Indian Oil Corporation Ltd) एक ऐसा ऑफर लेकर आया है, जिससे ग्राहक 2700 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 22, 2021

LPG booking offer

LPG booking offer

लखनऊ. महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रेल-डीजल (Petrol Diesel Rates) के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) भी महंगा हो चला है। बीते दिनों ही प्रति 14.2 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG prices) के दाम में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। लखनऊ में पहले यह सिलेंडर (Lucknow LPG price) 847 रुपए में बिक रहा था। दाम में हुए हजाफे के बाद अब यह 872 रुपए में मिल रहा है। इसका ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। इसी बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरलेशन (Indian Oil Corporation Ltd) एक ऐसा ऑफर लेकर आया है, जिससे ग्राहक 2700 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। महंगाई के दौर के बीच यह ऑफर चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- 17 शहरों में मिलेगा Free WiFi, देखें जिलों की लिस्ट

अधिकतम तीन सिलेंडर खरीद सकते हैं ग्राहक-

दरअसल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेटीएम (Paytm) के साथ करार किया है। इसके तहत यदि ग्राहक पेटीएम से इनडेन एलपीजी (Indane LPG) गैस की बुकिंग या खरीदारी करते हैं, तो उन्हें प्रति सिलेंडर 900 रुपए तक का कैशबेक मिल सकता है। ग्राहक अधिकतम तीन सिलेंडर पेटीएम से बुक व खरीद सकते हैं और प्रति सिलेंडर के हिसाब से ग्राहक कुल 2700 रुपए कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जमकर चलाएं AC, आधा आएगा Electricity Bill, बस अपनाएं ये पांच तरीके

यह हैं जरूरी नियम-

पेटीएम के इस ऑफर का फायदा उठाने से पहले ग्राहक कुछ जरूर बातें जान लें-

- ग्राहक पहली बार पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक कर रहा हो। मतलब वह फर्स्ट टाइम यूसर हो।

- पहला सिलेंडर जुलाई में ही बुक/खरीदा हो। आगामी महीनों में नहीं।

- एक महीने में एक ही सिलेंडर खरीदा हो। अगले सिलेंडर की खरीद में एक माह का अंतराल होना आवश्यक है।

- तीसरा सिलेंडर खरीदने की आखिरी तारीख सितंबर 30 है।

कैसे मिलेगा कैशबेक-

सिलेंडर बुक/खरीदने के तुरंत बाद एक स्क्रैचकार्ड आएगा, जिसे स्क्रैच करने पर जो राशि दिखेगी वह आपके पेटीएम वॉलेट में 72 घंटे के अंदर पहुंच जाएगी। स्क्रैचकार्ड 7 दिनों तक वैलिड होगा, इसलिए ध्यान रहे कि इससे पहले उसका इस्तेमाल कर लें।