
IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज दोपहर साढ़े तीन बजे से मुकाबला खेला जाएगा। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें भिड़ेंगी। इन दोनों टीमों की कप्तानी दो दोस्त कर रहे हैं। जो भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य होने के साथ-साथ, मैदान के बाहर अच्छे दोस्त भी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे।
यह है इन टीमों का पिछला रिकॉर्ड
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। इसमें भिड़ रही लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के पिछले रिकॉर्ड के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं। इनमें 4 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं गुजरात टाइटंस ने 5 मैचों में तीन जीते, जबकि दो मैच हारे हैं। लखनऊ ने पिछले मुकाबले में टूर्नामेंट की शीर्ष टीम राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया था। वहीं गुजरात टाइटंस ने पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट से गंवा दिया था। अब आइए जानते हैं लखनऊ में आज मौसम का हाल कैसा रहेगा।
जानिए आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?
लखनऊ और गुजरात के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है। पिछले कुछ दिनों में यहां छिटपुट बारिश हुई है। आज भी यहां बादल छाए रहने के साथ ही बौछारों की आशंका है, हालांकि इससे मैच में बाधा नहीं पड़ेगी। मुकाबला दिन में खेला जाएगा। इसलिए गर्मी का सामना तो खिलाड़ियों और दर्शकों को करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के अनुसार दिन में यहां धूप रहेगी, लेकिन आंशिक रूप से भी छाएंगे। इससे राहत मिलेगी। आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
Published on:
22 Apr 2023 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
