
लखनऊ में लगेगा 19 अक्टूबर को रोजगार मेला, चूके न मिलेगी मनचाही नौकरी
लखनऊ में लगेगा रोजगार मेला। ढेर सारे बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। तो तैयार हो जाएं। 19 अक्टूबर बुधवार को लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला लगेगा। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातक तक के युवा शामिल हो सकते हैं। यह ध्यान रखें की इन युवाओं की आयु 18 से 40 वर्ष आयु होनी चाीहए। तभी उनका पंजीकरण हो सकेगा। इस रोजगार मेले में आनलाइन आवेदन के साथ ही सीधे साक्षात्कार में भी हिस्सा ले सकते हैं।
रोजगार मेले में आने के लिए क्या कराना है जानें
रोजगार मेले में हाईस्कूल पास चयनित को 12 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। काल सेंटर पर स्नातक पास 18 से 29 साल आयु वाले 200 युवाओं की भर्ती होगी। और चयनित को 10,500 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अलावा इंटर पास 18 से 40 साल तक के युवाओं 120 युवाओं की भर्ती की जाएगी। चयनित को 19 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। साक्षात्कार के लिए युवाओें को अपने आधार कार्ड, फोटो और बायोडाटा के साथ सुबह 10 बजे आना होगा। कंपनियों की ओर से बारी-बारी से साक्षात्कार लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को आने-जाने का कोई खर्च नहीं दिया जाएगा। मास्क के साथ शारीरिक दूरी बनाकर अभ्यर्थी मेले में हिस्सा ले सकते हैं।
ऐसे कराएं पंजीयन
यदि आपने सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन नहीं कराया है तो आवेदन से पहले पंजीयन कराएं और फिर इसी वेबसाइट से सीधे आवेदन कर दें। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर कोई की युवा बेरोजगार अपना पंजीयन करा सकता है।
मुख्यमंत्री रोजगार मिशन के तहत लग रहा मेला
सहायक निदेशक सेवायोजन एके भारती ने बताया कि, मुख्यमंत्री रोजगार मिशन के तहत भर्ती मेले का आयोजन किया जाएगा। 19 अक्टूबर को पंजीकृत युवा अपने दस्तावेजों के साथ सुबह 10 बजे मेले में हिस्सा ले सकते हैं। अभ्यर्थी आनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। बेरोजगार मेले में हिस्सा लेकर नौकरी पा सकते हैं।
Published on:
18 Oct 2022 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
