18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ प्रशासन ने डेंगू संबंधित टेस्ट पर तय की मूल्य सीमा

प्रशासन ने कहा की NS1 एलिसा टेस्ट के लिए लोगों से ₹1200 से अधिक शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए, अगर टेस्ट लैब में किया जाता है तो ₹1400 से अधिक नहीं लिया जाना चाहिए पर अगर टेस्ट मरीज के घर में किया जाता है तो प्रशासन की नई डेंगू और संबंधित टेस्ट की मूल्य सूची सोमवार तक जारी कर दी जाएगी|

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Mahima Soni

Sep 13, 2021

लखनऊ प्रशासन ने डेंगू संबंधित टेस्ट पर  तय की मूल्य सीमा

लखनऊ प्रशासन ने डेंगू संबंधित टेस्ट पर तय की मूल्य सीमा

लखनऊ.Dengu Test 2021: जिला प्रशासन ने डेंगू और संबंधित टेस्ट पर एक मूल्य सीमा लगाई है और लैब्स में टेस्ट करने पर चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित मूल्य सीमा से ज्यादा पैसे लिए जायेंगे तो महामारी रोग अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी|

जिला प्रशासन ने यह पहल लैब्स द्वारा वसूले जा रहे अधिक मूल्य से संबंधित कई शिकायतों पर की है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि, 'हम डेंगू से लड़ रहे हैं, ठीक उसी तरह जैसे हमने पहली और दूसरी लहर के दौरान कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। डेंगू की जांच में अधिक कीमत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देर से, हमें अधिक मूल्य निर्धारण की कई शिकायतें मिली हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई प्रयोगशाला निर्धारित राशि से अधिक शुल्क न ले|'
प्रशासन की मूल्य सूची के अनुसार, NS1 कार्ड टेस्ट करने के लिए ₹1000 से अधिक शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए।

IGM एलिसा टेस्ट के लिए अधिकतम ₹750 का शुल्क लिया जाएगा अगर टेस्ट लैब में किया जाता है और यदि टेस्ट रोगी के आवास पर किया जाता है तो ₹800 का शुल्क लिया जाएगा। IGM कार्ड टेस्ट की कीमत ₹600 होगी। प्रशासन ने प्लेटलेट काउंट टेस्ट के लिए ₹250 अगर लैब में किया जाता है और ₹350 अगर रोगी के आवास पर किया जाता है, के लिए भी शुल्क निर्धारित किया है। मूल्य सूची में यह भी कहा गया है कि 1 यूनिट प्लेटलेट आरडीपी की कीमत ₹400 से अधिक नहीं होगी।

डेंगू के बढ़ते मामलों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने शहर को 24 सेक्टर टीमों में बांट दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि कोई घबराहट की स्थिति पैदा न हो और अधिक कीमत लेकर जाँच ना की जाए।

डेंगू संबंधित टेस्ट के लिए मूल्य सूची

NS1 एलिसा लैब में ₹1200

NS1 एलिसा रोगी के घर पर ₹1400

NS1 कार्ड टेस्ट करने के लिए ₹1000

IGM एलिसा प्रयोगशाला में ₹750

IGM एलिसा रोगी के घर पर ₹800

लैब में IGA एलिसा ₹750

IGA एलिसा रोगी के घर पर ₹800

IGM कार्ड टेस्ट के लिए ₹600

लैब में प्लेटलेट काउंट के लिए ₹250

रोगी के घर पर प्लेटलेट काउंट के लिए ₹350

1 यूनिट प्लेटलेट आरडीपी के लिए ₹400

यह भी पढ़ें -दो साल बाद आज फिर से खुलेगा इंदिरा गाँधी नक्षत्रशाला, जानें भारत में और कितने तारघर हैं