
Lucknow Airport
Lucknow Airport news: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार्गो लगेज की स्कैनिंग के दौरान एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। इस घटना ने एयरपोर्ट के कर्मचारियों और अधिकारियों को सकते में डाल दिया।
एयरपोर्ट पर कार्गो स्कैनिंग के दौरान एक डिब्बे में नवजात का शव पाया गया। यह डिब्बा एक एजेंट द्वारा कोरियर के लिए लाया गया था। शव मिलने के बाद कार्गो कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही कार्गो स्टाफ ने तुरंत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सूचित किया। CISF ने मौके पर पहुंचकर कोरियर कराने आए युवक को हिरासत में ले लिया। युवक से पूछताछ की गई, लेकिन वह नवजात के शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका।
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं। यह जांच की जा रही है कि यह शव कोरियर के डिब्बे में कैसे आया और इसका मकसद क्या था। एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नवजात का शव कार्गो में कैसे पहुंचा, इस पर CISF और स्थानीय पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में युवक की भूमिका की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि वह किसके निर्देश पर यह डिब्बा कोरियर करने आया था।
Updated on:
03 Dec 2024 01:21 pm
Published on:
03 Dec 2024 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
