2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पुलिस हिरासत में

कन्नौज किसान रैली में जाने से रोकने पर अखिलेश यादव धरने पर बैठेधारा 144 के उल्लंघन का आरोप

2 min read
Google source verification
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पुलिस हिरासत में

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पुलिस हिरासत में

लखनऊ. कन्नौज में किसानों के समर्थन में किसान रैली का आयोजन किया गया है। इस किसान रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को शामिल होने से लखनऊ जिला प्रशासन ने रोक दिया। जिस पर नाराज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं संग धरने पर बैठ गए। जिला प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब अखिलेश यादव नहीं माने तो पुलिस ने राजभवन चौराहे से धारा 144 के उल्लंघन में हिरासत में ले लिया गया है।

इससे पूर्व धरने पर बैठे गुस्साए अखिलेश यादव ने कहा, मैं पैदल ही कन्नौज जाउंगा, आखिर सरकार मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को कन्नौज जाने से क्यों रोक रही है। उन्होंने किसानों के समर्थन में कहा कि, भाजपा के कानून किसानों के खिलाफ हैं। पूरे देश के किसान इस वक्त भाजपा की ज्यादतियों से नाराज हैं। समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ है। गांव-गांव जाकर आंदोलन चलेगा। इससे पूर्व सपा प्रमुख ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। सपा प्रमुख ने लिखा कि, जहां तक जाती नज़र वहां तक लोग तेरे ख़िलाफ़ हैं. ऐ ज़ुल्मी हाकिम तू किस-किस को नजरबंद करेगा!

उधर कन्नौज में सपा के प्रदर्शन को अनुमति न देने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए प्रदर्शन स्थल पर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया है और जगह-जगह भारी फोर्स की तैनाती कर दी है। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सपाइयों की धरपकड़ शुरू कर दी। सपाइयों की धरपकड़ का सिलसिला देर रात से शुरू होकर सुबह तक चला। बड़े नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया। सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में जिले में किसानों के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया जाना था। यह रैली ठठिया के विशिष्ट आलू मंडी से तिर्वा के किसान बाजार तक होनी थी। देर रात कन्नौज डीएम राकेश कुमार ने रैली को अनुमति देने से मना कर दिया और कोरोना और सुरक्षा का हवाला देते हुए इस पर कड़ा एतराज जताया। साथ ही जिला प्रशासन को रैली न किए जाने का सख्त आदेश जारी कर दिया।