
लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्ताहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने ऐलान किया है कि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस ऐलान बाद समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस की पेशानी पर बल पड़ गए है।
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहाकि, उनकी पार्टी यूपी में ओम प्रकाश राजभर की अगुआई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, (एसबीएसपी) और कुछ अन्य छोटे दलों के फ्रंट भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहाकि, उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूं, हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे। पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।
एक अन्य ट्वीट में असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, हम ओम प्रकाश राजभर साहब 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।
ओवैसी ने मोर्चे में 100 सीट की कोई बात नहीं की : ओम प्रकाश राजभर
असदुद्दीन ओवैसी के भागीदारी संकल्प मोर्चे में 100 सीटों की हिस्सेदारी बयान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहाकि, गलत न्यूज़ है, न तो ओवैसी की मायावती से कोई बात हुई है और न ही उन्होंने मोर्चे में 100 सीट की कोई बात की है। ओवैसी ने साफ कहा है कि, हम मोर्चे में रहेंगे और जो सीटें मिलेंगी उस पर चुनाव लड़ेंगे।
भागीदारी संकल्प मोर्चा अपने दम पर सरकार बनाने की कवायद में
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम 403 सीटों की पूरी तैयारी कर रहे हैं। भागीदारी संकल्प मोर्चा अपने दम पर सरकार बनाने की कवायद में है। राजभर ने कहा कि, सपा हो चाहे बसपा हो चाहे कांग्रेस हो जो भी हमारे मोर्चे में आना चाहे उनका स्वागत है। राजभर ने स्पष्ट किया कि, हमारे मोर्चे में में सीटों का कोई झगड़ा नहीं है। 403 सीटें हैं, 100 सीटों की क्या बात है। हम तो कहते हैं कि, सवा सौ सीट लड़ें। हम सवा सौ सीट देंगे। लेकिन उम्मीदवार भी तो होने चाहिए? तो ये सब अफवाह है इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
Published on:
28 Jun 2021 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
ट्रेंडिंग
