
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. यूपी में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव 2021 के लिए नामांकन दाखिल किए गए। ब्लॉक प्रमुख नामांकन के दौरान यूपी के कई जिलों सीतापुर, कन्नौज, इटावा, बांदा, फर्रुखाबाद, जालौन, हमीरपुर, उन्नाव, बिजनौर आदि में भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। अधिकतर स्थानों पर मार पीट हुई, सीतापुर में हथगोले चले और फायरिंग भी हुई। कई जिलों में पुलिस से धक्का-मुक्की हुई पर पुलिसकर्मी अपने बचाव रहे। और जब सब कुछ शांत हुआ तो कई स्थानों पर लाठी चार्ज भी किया। डीएम और एसपी ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को माहौल को देखते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
सीतापुर में बम चले और फायरिंग हुई :- सीतापुर में आज ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी, निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बीच जमकर बवाल और हंगामा हुआ। इस बवाल में भाजपा समर्थकों और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच कई राउंड फायरिंग और देशी बमों की बौछार हुई। इसके बाद नेशनल हाइवे 24 तक लोगों की भगदड़ मच गयी। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस दुस्साहसिक वारदात से निर्दलीय प्रत्याशी के तीन समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक युवक को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद ब्लॉक पर डीएम-एसपी सहित भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डीएम विशाल भरतद्वाज का कहना है कि, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और एक गंभीर रूप से घायल युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। उनका कहना है कि मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है दोनों प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गयी है। पुलिस की सुरक्षा के बीच हुई इस घटना की भी जांच की जा रही है ।
कन्नौज में सभी पर्चे फाड़ कर फेंक दिए :- कन्नौज में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान पुलिस के सामने ही आज जमकर गदर हुआ । नामांकन करने गए सपा प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक के साथ जमकर मारपीट की गई। तो वही एआरओ की टेबल पर रखे हुए सभी पर्चे फाड़ कर फेंक दिए गए। सपा प्रत्याशी ने मारपीट और पर्चे फाड़ने का आरोप भाजपाइयों पर लगाया है।
बिजनौर में प्रत्याशी का पर्चा लेकर भाग गया:- बिजनौर के 11 ब्लॉकों में आज ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दौरान धामपुर के ब्लॉक अल्लहपुर में खुलेआम नामांकन कक्ष से भाजपा प्रत्याशी समर्थकों ने दूसरे पक्ष के प्रत्याशी का पर्चा प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के सामने छीन कर भाग गए। इस अराजकता के बाद ब्लॉक में हड़कंप मच गया। इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद व जिले के कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
कई जिलों में जमकर मचा हंगामा :- इसके अलावा यूपी के कई बहराइच, फतेहपुर, संतकबीर नगर, संभल, झांसी, आजमगढ़, बागपत, मैनपुरी, एटा, जालौन, बांदा, चित्रकूट, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव शामिल हैं जिनके ब्लाकों में नामांकन के दौराना भाजपा-समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हुई। कहीं पर समाजवादी पार्टी ने उपद्रव मचाया तो अधिकतर जगहों पर भाजपा कार्यकर्ता और नेता भारी पड़े। पुलिस ज्यादातर स्थानों पर मूक दर्शक बनी रही। और देर से बवाल पर ऐक्शन लिया। वह अपनी ही जान बचाने में लगी थी। तमाम स्थानों पर डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
मतदान 10 जुलाई को :- उत्तर प्रदेश की 825 ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए नामांकन बृहस्पतिवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच 9 जुलाई को होगी और मतदान 10 जुलाई को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक मतदान केंद्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
Updated on:
08 Jul 2021 05:31 pm
Published on:
08 Jul 2021 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
