27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा सुप्रीमो मायावती की मां रामरती का निधन, पार्टी कार्यकर्ता दुखी

- बसपा सुप्रीमो मायावती की मां रामरती का निधन हो गया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। 19 नवंबर 2020 को मायावती के पिता प्रभुदयाल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया था।

2 min read
Google source verification
बसपा सुप्रीमो मायावती की मां रामरती का निधन, पार्टी कार्यकर्ता दुखी

बसपा सुप्रीमो मायावती की मां रामरती का निधन, पार्टी कार्यकर्ता दुखी

लखनऊ. Mayawati mother Ramrati death बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती की मां रामरती का आज शनिवार को निधन हो गया। बसपा सुप्रीमो मायावती की मां रामरती 92 वर्ष की थी। रामरती का निधन अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से हुआ। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्विट कर इस दुखद घटना की जानकारी दी। बसपा सूत्रों के अनुसार रविवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। बसपा में दुख की लहर फैल गई है।

अंतिम संस्कार रविवार को :- बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्विट कर बताया कि, अति-दुःख के साथ यह सूचित किया जाता है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती की पूज्य माता श्रीमती रामरती जी का लगभग 92 वर्ष की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया है। कुदरत सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार बहन जी के दिल्ली पहुंचने व परिवार के एकत्र होने पर कल रविवार को किया जाएगा।

बहुजन समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और नेता दुखी :- 19 नवंबर 2020 को मायावती के पिता प्रभुदयाल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। इस दुखद खबर की सूचना के बाद मायावती अपनी माता के अंतिम दर्शन करने 3 त्याग राज मार्ग नई दिल्ली पहुंच रही हैं। बहुजन समाजवादी पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की ओर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को हिम्मत प्रदान करे।

मां रामरती की मायावती सहित छह बेटे और दो बेटियां :- मां रामरती गृहणी थीं। रामरती के मायावती सहित छह बेटे और दो बेटियां हैं। दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में मकान के दो छोटे कमरों में उनका पूरा परिवार रहता था। और यहीं खेलते-कुदते मायावती का बचपन गुजरा। मायावती की मां भले ही अनपढ़ थीं, लेकिन अपने बच्चों की उच्च शिक्षा देना चाहती थीं।

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : वायदा बाजार में घटे मेंथा तेल के भाव, जानें- आज का Mint Oil Price