31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ बिल्डिंग हादसा: मालिक के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम योगी ने घायलों से की मुलाकात, अब तक 8 लोगों की हो चुकी है मौत

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक 3 मंजिला बिल्डिंग भराभराकर गिर गई। हादसें में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 08, 2024

Lucknow building collapsed FIR registered against owner CM Yogi met injured 8 people death

Lucknow Building Collapsed: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत ढहने के मामले में रविवार को यहां सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर के चौकी इंचार्ज ने बिल्डिंग के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा, बचाव अभियान में जुटी टीम ने मलबे में फंसे 35 लोगों को बाहर निकाल लिया है।

इसके बाद रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। सीएम योगी ने डॉक्टरों को घायलों की बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

ट्रांसपोर्ट नगर में ढह गई थी तीन मंजिला बिल्डिंग

दरअसल, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगरमें शनिवार शाम 4.45 बजे एक बिल्डिंग गिर गई थी। पुलिस ने बताया कि इमारत करीब चार साल पहले बनी थी। बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर फिलहाल कुछ काम चल रहा था। इसी दौरान इमारत अचानक भरभराकर गिर गई।

हादसे में अब तक 8 लोगों की हो चुकी है मौत

राहत आयुक्त जी.एस. नवीन ने रविवार को बताया कि एसडीआरएफ ने बचाव अभियान के दौरान आज तीन और लोगों के शव बरामद किए हैं। हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है। मृतकों में जसप्रीत सिंह साहनी, धीरज गुप्ता, पंकज तिवारी, अरुण सोनकर, राकेश लखन पाल, राज किशोर, रुद्र यादव और जगरूप सिंह शामिल हैं।

घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज

इसके साथ ही पांच महिलाओं समेत 28 लोग घायल हैं। घायलों का लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल तथा अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर मोटर वर्कशॉप और गोदाम था। पहली मंजिल पर मेडिकल गोदाम और दूसरी मंजिल पर कटलरी का गोदाम था।

यह भी पढ़ें:लखनऊ में बड़ा हादसा: ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे

हादसे के तुरंत बाद सीएम योगी ने लिया संज्ञान

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को राहत प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शनिवार को एक्स पोस्ट में लिखा, "उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।"