19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी की नई योजना, दो बहनों में एक की फीस माफ करेगा प्राइवेट स्कूल, नहीं तो सरकार भरेगी फीस

- गांधी जयंती के अवसर पर यूपी के स्कूली छात्राओं को सीएम योगी ने बड़ा तोहफा - उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजना में प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही दो बहनों में से एक की फीस होगी माफ - अगर प्राइवेट स्कूल फीस माफ नहीं करेंगे तो यह फीस सरकार देगी- बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विद्यालयों में स्नातक तक शिक्षा निशुल्क

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम योगी की नई योजना, दो बहनों में एक की फीस माफ करेगा प्राइवेट स्कूल, नहीं तो सरकार भरेगी फीस

सीएम योगी की नई योजना, दो बहनों में एक की फीस माफ करेगा प्राइवेट स्कूल, नहीं तो सरकार भरेगी फीस

लखनऊ. गांधी जयंती के अवसर पर यूपी के स्कूली छात्राओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजना के तहत, प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही दो बहनों में से एक की फीस माफ की जाएगी। अगर प्राइवेट स्कूल वह फीस माफ नहीं करेंगे तो यह फीस सरकार देगी। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अफसर बनाए जाएंगे। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विद्यालयों में स्नातक तक शिक्षा निशुल्क है।

छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण :- गांधी जयंती के अवसर पर लोकभवन में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के 1,51,215 मेधावी छात्र-छात्राओं को 177.35 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। इस अवसर पर मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी स्कूलों में तो उनका लगभग निशुल्क पठन-पाठन का काम हो रहा है। अब हम एक और कदम आगे बढ़ रहे हैं।

शिक्षा विभाग भरेगा फीस :- सीएम योगी ने कहा कि, बालिका शिक्षा पर हमने बड़ी योजना तैयार कर ली है। जिसके तहत निजी स्कूल में अगर एक ही घर से दो बहनें पढ़ती हैं और अभिभावक स्कूल में एक की फीस माफ करने की अपील करें। तो स्कूल को एक छात्र की फीस को माफ कर देनी चाहिए। पर अगर निजी स्कूल इस बात से सहमत नहीं होते हैं और फीस माफ नहीं करते हैं तो यह फीस शिक्षा विभाग भरेगा।

सभी को सभी सुविधा मिलेगी :- कोरोना काल को याद कर सीएम योगी ने कहाकि, उस दौरान बहुत से लोग फीस भरने में असमर्थ थे पर अब उनको मदद मिलेगी। केन्द्र के साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी किसी को किसी भी प्रकार की सुविधा से वंचित नहीं रहने देगी।

मनीष गुप्ता हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश, सरकारी नौकरी के साथ 40 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता