
यूपी में सोमवार सुबह 14 आईपीएस के ट्रांसफर, नौ जिलों के एसपी बदले गए
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव करीब आ रहा है। योगी सरकार का फोकस सूबे की कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की है। उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने योगी सरकार की मंशा के अनुरूप सोमवार सुबह 14 आईपीएस के तबादले कर दिए। गोरखपुर, उन्नाव, पीलीभीत, बलिया, हापुड़, रामपुर, चित्रकूट, बागपत व ललितपुर जिलों के एसपी को हटा कर उनकी जगह नए एसपी को जिले की कानून व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी दी है। विपिन टांडा को गोरखपुर का नया एसएसपी (Vipin Tanda Gorakhpur new SSP ) बनाया गया है। सबसे जरूर बात है कि इन तबादलों में नए बैच के अफसरों पर विश्वास जताया गया है और उन्हें भी जिलों की कमान सौंपी गई है।
राजकरण नय्यर को बलिया के नए कप्तान :- गृह विभाग के अनुसार, बलिया के एसपी विपिन टांडा गोरखपुर के नए एसएसपी बनाए गए हैं। गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को पीलीभीत में एसएसपी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय पर अटैच राजकरण नय्यर को बलिया के नए कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्नाव की जिम्मेदारी अविनाश पांडे के जिम्मे :- चित्रकूट में एसपी अंकित मित्तल अब रामपुर के नए एसपी होंगे जबकि पीएसी प्रयागराज में सेनानायक अविनाश पांडे उन्नाव जिले के नए एसपी होंगे। हापुड़ के एसपी नीरज कुमार जादौन अब बागपत के एसपी होंगे।
दीपक भूकर हापुड़ के नए एसपी :- बागपत के एसपी अभिषेक सिंह एटीएस में एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में एडीसीपी निखिल पाठक को ललितपुर और दीपक भूकर को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है।
गंगापार धवल जायसवाल चित्रकूट एसपी :- प्रयागराज में अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल चित्रकूट में एसपी बना कर भेजे गए हैं। उन्नाव में एसपी रहे सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को अभिसूचना लखनऊ, रामपुर के एसपी शगुन गौतम को विजलेंस, किरीट राठौर को पीलीभीत से अभिसूचना आगरा और ललितपुर के एसपी प्रमोद कुमार को डीजीपी ऑफिस में एसपी कानून व्यवस्था बनाया गया है।
Published on:
09 Aug 2021 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
