12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

योगी सरकार ने किए पांच आईपीएस के ट्रांसफर, अमित पाठक डीजीपी कार्यालय से संबद्ध क्यों?

- होमगार्ड के नवनियुक्त चार जिला कमांडेंट को मिली नई तैनाती

2 min read
Google source verification
yogi_adityanath1.jpg

CM Yogi

लखनऊ. विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है। योगी सरकार की मंशा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरूस्थ बनी रहे। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात तीन आईपीएस का तबादला कर दिया है। दिन में दो आइपीएस की तबादला सूची जारी की गई थी। राज्यपाल के परिसहाय को बदला गया है। एटीएस में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात बबलू कुमार को मुरादाबाद का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

भाजपा के तीन जिलाध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई, हटाए गए

अमित पाठक डीजीपी कार्यालय से संबद्ध :- उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अमित पाठक को गाजियाबाद से हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है।

अमित पाठक पर ऐक्शन की वजह :- बताया जा रहा है कि बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता के सोमवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की घटना की वजह से अमित पाठक पर यूपी सरकार ने यह ऐक्शन लिया है। पीड़िता ने वाराणसी में एसएसपी रहते हुए अमित पाठक पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया था।

बबलू कुमार मुरादाबाद के नए एसएसपी :- एटीएस में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात बबलू कुमार को मुरादाबाद का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

राज्यपाल के परिसहाय चेंज :- राज्यपाल के परिसहाय को बदला गया है। जिसमें अभिमन्यु मांगलिक सहायक पुलिस अधीक्षक, वाराणसी को राज्यपाल का परिसहाय नियुक्त किया गया। वहीं अभिषेक वर्मा परिसहाय, राज्यपाल को पुलिस अधीक्षक, डीजीपी मुख्यालय तैनात किया गया।

चार जिला कमांडेंट को तैनाती :- होमगार्ड के नवनियुक्त चार जिला कमांडेंट को तैनाती दी गई है। इन्हें तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

नाम : नवीन तैनाती
1. श्याम जीत शाही : जिला कमांडेंट, अलीगढ़।
2. इनीरज कुमार शर्मा : जिला कमांडेंट, कुशीनगर।
3. हरि शंकर चौधरी : जिला कमांडेंट, हमीरपुर।
4. शैलजा एन सिंह : कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी, होमगार्ड मुख्यालय।
5. विनोद कुमार सिंह : जिला कमांडेंट, मीरजापुर।