
भैंस चोरी का विरोध करने पर कारोबारी पर हमला, हालत गंभीर
Lucknow के पारा थाना क्षेत्र के सदरौना गांव में शनिवार रात भैंस चोरी का विरोध करने पर दूध कारोबारी अबरार और उनके परिवार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। अबरार पर डाला चढ़ा दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके बेटे साकिब और हमजा के साथ भी मारपीट की गई। अबरार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, और वह वेंटिलेटर पर हैं।
शनिवार रात करीब 12 बजे अबरार के घर के पास प्लॉट में बंधी तीन भैंसों को चोरी करने के लिए छह नकाबपोश बदमाश डाला लेकर पहुंचे। बदमाश भैंसों को डाला में लाद रहे थे। खटपट की आवाज सुनकर अबरार, उनके बेटे साकिब और भतीजा हमजा जाग गए।
तीनों ने शोर मचाकर चोरी का विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने साकिब और हमजा के साथ मारपीट शुरू कर दी। अबरार ने डाला को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन पर डाला चढ़ा दिया। अबरार गंभीर रूप से घायल हो गए, और उनके बेटे साकिब के हाथ में भी चोट आई।
घटना की सूचना पर पारा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
सीसीटीवी फुटेज: एक मकान में लगे कैमरे में सफेद रंग का डाला तेजी से भागते हुए दिखाई दिया। हालांकि, रात के अंधेरे के कारण डाला का नंबर साफ नहीं दिख पाया।
बदमाशों का भागने का रूट: सीसीटीवी के अनुसार, बदमाश सदरौना गांव से हंस खेड़ा की तरफ भाग गए।
अबरार के छोटे भाई पप्पू ने बताया कि घटना से पहले करीब आठ दिनों से एक संदिग्ध व्यक्ति घर के आसपास रेकी कर रहा था। उन्होंने उस व्यक्ति से पूछताछ की थी, लेकिन उसने गोलमोल जवाब दिए। पप्पू को शक है कि इस घटना में उस संदिग्ध का भी हाथ हो सकता है।
इस घटना से अबरार का परिवार और स्थानीय निवासी डरे हुए हैं। परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की गश्त बढ़ाने और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
13 Jan 2025 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
