
Pradhan Mantri Awas Yojana
Pradhan Mantri Awas Yojana Application 2023: लखनऊ विकास प्राधिकरण के माध्यम से हरदोई रोड स्थित वसंत कुंज योजना के सेक्टर- आई में निर्मित किये जा रहे 3792 प्रधानमंत्री आवास के लिए 25.07.2023 से पंजीकरण खोला जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग, जिनके पास अपना पक्का आवास नहीं है, वह इन आवासों के लिए दिनांक 30.09.2023 तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस बार भवन का मूल्य 7,29,550 रुपये है, जिसके लिए लाभार्थी को 4.79,550 रुपये देने होंगे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर जानकारी
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि योजना के लिए आवेदन लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही होंगे। आवेदक को पंजीकरण कराते समय 10,000 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। वहीं, शेष धनराशि आवंटन पत्र जारी होने के बाद किस्तों में जमा करानी होगी। इसके लिए आवंटन पत्र जारी होने की तारीख से एक माह के अंदर 50,000 रुपये तथा अवशेष धनराशि 4,19,550 रुपये 60 मासिक किश्तों में यानी कि प्रतिमाह 8,308 रूपये देनी होगी।
सत्यापन डूडा के माध्यम से होगा
उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भवन प्राप्त करने के लिए डूडा में पंजीकरण चयनित व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्ति भी लखनऊ विकास प्राधिकरण में अपना पंजीकरण करा सकेंगे। लेकिन, अन्य आवेदकों का सत्यापन डूडा के माध्यम से किये जाने के उपरांत सत्यापित आवेदक ही आवंटन के पात्र होंगे। इसके अलावा उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 26 क के अंतर्गत सार्वजनिक भूमि से विस्थापित आर्थिक कमजोर वर्ग के पात्र व्यक्ति द्वारा अगर योजना में आवेदन किया जाता है तो उसे आवंटन में वरीयता दी जाएगी।
लगाये जाएंगे निःशुल्क सहायता केन्द्र
उपाध्यक्ष डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पंजीकरण कराने में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, इसके लिए विभिन्न जगहों पर निःशुल्क सहायता केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सहायता केन्द्र इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर विस्तार थाने के निकट स्थित सामुदायिक केन्द्र, प्राधिकरण भवन स्थित बारादरी हॉल, लालबाग स्थित एल डीए कार्यालय, हरदोई रोड स्थित जॉगर्स पार्क व चौक स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में बनाए जाएंगे।
Published on:
23 Jul 2023 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
