
Lucknow
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों को जिलाधिकारियों ने अभिभावकों को आंशिक राहत देते हुए स्कूलों से तीन माह तक बच्चों की फीस न लेने का आदेश दिया है। लॉकडाउन के कारण स्कूलों के साथ-साथ कारोबार भी बंद हैं, वहीं नौकरी पेशा लोग भी काम पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए अपने बच्चों की फीस चुकाना बड़ी चुनौती है। इस चिंता को थोड़ा कम करते हुए समस्त जिलों के डीएम ने रविवार को स्कूलों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। लखनऊ जिलाधिकारी ने जारी पत्र में कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल बंद चल रहे हैं। लेकिन अभिभावकों को बच्चों की अप्रैल, मई और जून मतलब सत्र की पहली तिमाही की फीस जमा करने की सूचना दी जा रही है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान कारोबार व रोजगार ठप होने के कारण वह सभी चिंतित हैं।
जिलाधिकारी ने यूपी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का इस्तेमाल करते हुए आदेश दिए दिया समस्त स्कूल अप्रैल, मई, जून की एडवांस फीस के लिए अभिभावकों पर कोई दवाब न बनाएं। साथ ही चल रही ऑनलाइन क्लासेस से किसी भी छात्र-छात्रा को वंचित न रखे। और फिलहाल फीस न मिलने के कारण किसी भी विद्यार्थी स्कूल से नाम न काटें। इसी तरह कानपुर नगर व वाराणसी के भी जिलाधिकारियों ने ऐसे ही निर्देश जारी कर दिए हैं।
Published on:
05 Apr 2020 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
