26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ जिलाधिकारी का सभी स्कूलों को आदेश, तीन महीने तक की न ली जाए फीस

उत्तर प्रदेश के कई जिलों को जिलाधिकारियों ने अभिभावकों को आंशिक राहत देते हुए स्कूलों से तीन माह तक बच्चों की फीस न लेने का आदेश दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Apr 05, 2020

लखनऊ जिलाधिकारी का स्कूलों को आदेश, तीन महीने तक न ली जाएं फीस

Lucknow

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों को जिलाधिकारियों ने अभिभावकों को आंशिक राहत देते हुए स्कूलों से तीन माह तक बच्चों की फीस न लेने का आदेश दिया है। लॉकडाउन के कारण स्कूलों के साथ-साथ कारोबार भी बंद हैं, वहीं नौकरी पेशा लोग भी काम पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए अपने बच्चों की फीस चुकाना बड़ी चुनौती है। इस चिंता को थोड़ा कम करते हुए समस्त जिलों के डीएम ने रविवार को स्कूलों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। लखनऊ जिलाधिकारी ने जारी पत्र में कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल बंद चल रहे हैं। लेकिन अभिभावकों को बच्चों की अप्रैल, मई और जून मतलब सत्र की पहली तिमाही की फीस जमा करने की सूचना दी जा रही है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान कारोबार व रोजगार ठप होने के कारण वह सभी चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोनाः लखनऊ के पांच इलाके सील, सेना को किया गया अलर्ट

जिलाधिकारी ने यूपी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का इस्तेमाल करते हुए आदेश दिए दिया समस्त स्कूल अप्रैल, मई, जून की एडवांस फीस के लिए अभिभावकों पर कोई दवाब न बनाएं। साथ ही चल रही ऑनलाइन क्लासेस से किसी भी छात्र-छात्रा को वंचित न रखे। और फिलहाल फीस न मिलने के कारण किसी भी विद्यार्थी स्कूल से नाम न काटें। इसी तरह कानपुर नगर व वाराणसी के भी जिलाधिकारियों ने ऐसे ही निर्देश जारी कर दिए हैं।