7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow में बिजली विभाग का बड़ा एक्शन: 748 कनेक्शन काटे, 437 बकाएदारों से 1.82 करोड़ वसूला गया

Lucknow में बिजली विभाग ने बड़े अभियान के तहत 748 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। कार्रवाई के दौरान 437 उपभोक्ताओं ने तुरंत 1.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया। एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का प्रचार भी किया गया, जिससे उपभोक्ताओं को बकाया भुगतान के लिए सुविधाजनक विकल्प दिए जा सकें।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 12, 2024

Electricity Department
Play video

Electricity Department

Lucknow में बिजली विभाग ने बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए बड़ा अभियान चलाया। लंबे समय से बिजली का भुगतान न करने वाले 748 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। इस अभियान के तहत 437 बकाएदारों ने तुरंत भुगतान किया, जिससे विभाग को 1.82 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके साथ ही, एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का प्रचार कर उपभोक्ताओं को अपने बकाए के भुगतान का सरल तरीका बताया गया।

OTS क्या है और क्यों हो रहा है इसका प्रचार

एकमुश्त समाधान योजना (OTS) बकाएदारों को बकाया राशि का भुगतान करने का एक अवसर प्रदान करती है। यह योजना उपभोक्ताओं को उनके पुराने बिजली बिलों का भुगतान आसान शर्तों पर करने का मौका देती है। OTS के अंतर्गत बकाएदार अपने बकाए को किश्तों में जमा कर सकते हैं। बिजली विभाग ने OTS का प्रचार करने के लिए टीमें गठित की हैं, जो बकाएदारों तक जाकर योजना की जानकारी देंगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बिजली कटौती: आज इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

बकाएदारों पर कार्रवाई: 748 कनेक्शन काटे गए
बुधवार को बिजली विभाग ने लखनऊ के नौ क्षेत्रों में अभियान चलाकर 748 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। यह कार्रवाई लखनऊ मध्य के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के निर्देश पर की गई। इस दौरान कई उपभोक्ता बिजली विभाग की टीम को अपने घर के बाहर देखकर तुरंत भुगतान के लिए तैयार हो गए।

.437 उपभोक्ताओं ने तुरंत बकाया जमा किया।
.कुछ उपभोक्ताओं ने किश्तों में भुगतान का अनुरोध किया।
.बिजली विभाग ने चंद घंटों में 1.82 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

यह भी पढ़ें: Power Cut: लखनऊ में आज बिजली आपूर्ति बाधित: इन क्षेत्रों में दिनभर रहेगी समस्या, जानिए वजह और बचाव के उपाय

OTS का प्रचार: बकाएदारों तक पहुंची टीमें

बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का प्रचार करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया। जवाहर भवन बिजली उपकेंद्र से शुरू की गई टीमों ने उपभोक्ताओं को OTS के लाभ बताए।

OTS के तहत उपभोक्ताओं को मिलेंगे ये लाभ: पुराना बकाया किस्तों में जमा करने की सुविधा। कनेक्शन कटने का डर नहीं। समय पर भुगतान करने पर अतिरिक्त शुल्क माफी।

बिजली विभाग की बड़ी सफलता: राजस्व में बढ़ोतरी

अभियान के दौरान बिजली विभाग को 1.82 करोड़ रुपये की बड़ी सफलता मिली। यह राजस्व विभाग की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगा। विभाग ने आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela 2025: हर घर जल गांव: महाकुंभ 2025 में योगी सरकार की अभिनव पहल

OTS से बकाएदारों को राहत

OTS योजना बकाएदारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपने पुराने बिलों का निपटारा सरल और सुविधाजनक तरीके से कर सकते हैं।

बिजली विभाग की कड़ी चेतावनी

मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने कहा, "लंबे समय से बकाया रखने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। OTS योजना का लाभ उठाने का यह सबसे अच्छा समय है। जो उपभोक्ता बकाया चुकाने में देरी करेंगे, उनके कनेक्शन काटने की प्रक्रिया तेज होगी।"

यह भी पढ़ें: KGMU में 240 पदों पर भर्ती: आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तारीख 30 दिसंबर

अगले अभियान की तैयारियां शुरू

बिजली विभाग अब अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के अभियान चलाने की योजना बना रहा है। OTS योजना के प्रचार के साथ-साथ विभाग बकाया वसूली में तेजी लाने के लिए और कठोर कदम उठाएगा।