
Electricity Department
Lucknow में बिजली विभाग ने बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए बड़ा अभियान चलाया। लंबे समय से बिजली का भुगतान न करने वाले 748 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। इस अभियान के तहत 437 बकाएदारों ने तुरंत भुगतान किया, जिससे विभाग को 1.82 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके साथ ही, एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का प्रचार कर उपभोक्ताओं को अपने बकाए के भुगतान का सरल तरीका बताया गया।
एकमुश्त समाधान योजना (OTS) बकाएदारों को बकाया राशि का भुगतान करने का एक अवसर प्रदान करती है। यह योजना उपभोक्ताओं को उनके पुराने बिजली बिलों का भुगतान आसान शर्तों पर करने का मौका देती है। OTS के अंतर्गत बकाएदार अपने बकाए को किश्तों में जमा कर सकते हैं। बिजली विभाग ने OTS का प्रचार करने के लिए टीमें गठित की हैं, जो बकाएदारों तक जाकर योजना की जानकारी देंगी।
बकाएदारों पर कार्रवाई: 748 कनेक्शन काटे गए
बुधवार को बिजली विभाग ने लखनऊ के नौ क्षेत्रों में अभियान चलाकर 748 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। यह कार्रवाई लखनऊ मध्य के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के निर्देश पर की गई। इस दौरान कई उपभोक्ता बिजली विभाग की टीम को अपने घर के बाहर देखकर तुरंत भुगतान के लिए तैयार हो गए।
.437 उपभोक्ताओं ने तुरंत बकाया जमा किया।
.कुछ उपभोक्ताओं ने किश्तों में भुगतान का अनुरोध किया।
.बिजली विभाग ने चंद घंटों में 1.82 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का प्रचार करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया। जवाहर भवन बिजली उपकेंद्र से शुरू की गई टीमों ने उपभोक्ताओं को OTS के लाभ बताए।
OTS के तहत उपभोक्ताओं को मिलेंगे ये लाभ: पुराना बकाया किस्तों में जमा करने की सुविधा। कनेक्शन कटने का डर नहीं। समय पर भुगतान करने पर अतिरिक्त शुल्क माफी।
अभियान के दौरान बिजली विभाग को 1.82 करोड़ रुपये की बड़ी सफलता मिली। यह राजस्व विभाग की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगा। विभाग ने आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही है।
OTS योजना बकाएदारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपने पुराने बिलों का निपटारा सरल और सुविधाजनक तरीके से कर सकते हैं।
मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने कहा, "लंबे समय से बकाया रखने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। OTS योजना का लाभ उठाने का यह सबसे अच्छा समय है। जो उपभोक्ता बकाया चुकाने में देरी करेंगे, उनके कनेक्शन काटने की प्रक्रिया तेज होगी।"
बिजली विभाग अब अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के अभियान चलाने की योजना बना रहा है। OTS योजना के प्रचार के साथ-साथ विभाग बकाया वसूली में तेजी लाने के लिए और कठोर कदम उठाएगा।
Updated on:
12 Dec 2024 08:05 pm
Published on:
12 Dec 2024 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
