
सोने में भारी गिरावट इन चार तरीकों से शीघ्र करें निवेश, मिलेगा भारी मुनाफा खुशी से खिल जाएंगे चेहरे
लखनऊ. बजट 2021-22 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क को 12.5 प्रतिशत से घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया है। इस घोषणा के बाद सोने-चांदी केेे शौकीनों और निवेशकों के चेहरे खुशी से खिल गए। क्योंकि आयात शुल्क की कटौती के बाद सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है। और अब लोगों में सोने में निवेश करने की उत्सुकता बढ़ गई है। फिजिकल तरीकेे के अतिरिक्त सोने में इन चार तरीकेे से निवेश कर सकते हैं, जानिए ये चार तरीके क्या हैं।
फिजिकल गोल्ड. सोने की ज्वैलरी खरीदना इनवेस्टमेंट का पुराना तरीके है। अगर हॉलमार्क लगी सोने की ज्वैलरी खरीदते हैं, तो ज्वैलरी शुद्धता पर संदेह नहीं रहता है। सोने के बिस्कुट, सोने की छड़ और सोने के सिक्के अधिक शुद्ध होते हैं। बेचन पर दुकानदार बहुत आराम से खरीद लेता है और अच्छी कीमत Gold Price देता है।
गोल्ड ईटीएफ. सोने में निवेश का एक तरीका गोल्ड ईटीएफ भी है। बिना डीमैट अकाउंट के इसमें निवेश नहीं किया जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ के जरिए कम से कम एक ग्राम सोना खरीदा जा सकता है।
गोल्ड फंड्स. ऑनलाइन गोल्ड में निवेश करने का एक तरीका म्यूचुअल फंड्स हैं। इसमें कम से कम 1000 रुपए का निवेश कर सकते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) के जरिए भी सोने में निवेश किया जा सकता है। इस योजना में बढ़े दामों के साथ-साथ सालाना 2.5 फीसदी ब्याज भी मिलता है। केंद्र सरकार ने एक फरवरी से पांच फरवरी तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 11वीं सीरीज शुरू की है। इस सीरीज में एक ग्राम सोने का दाम 4912 रुपए तय किया गया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए अब सिर्फ एक दिन ही बाकी रह गया है।
Published on:
03 Feb 2021 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
