
कोरोना वायरस वैक्सीनेशन : उत्तर प्रदेश में अब तक वैक्सीन की लगाई गई कुल 1,17,83,880 डोज
लखनऊ. Good news Uttar Pradesh Corona virus vaccination : कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर एक खुशखबरी। यूपी में अभी तक कोरोना वैक्सीनेशन की 1,17,83,880 डोज लगाई गई है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, अब तक यूपी में कुल 97,83,416 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें से 20,00,464 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं।
कोरोना जांच रिपोर्ट पेश करते वक्त सोमवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि, कोरोना वायरस संक्रमण का कहर यूपी बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में 33574 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। और 249 लोगों की मौत हो गई है। सूबे में 26791 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। इस वक्त पूरे यूपी में एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से उपर है। 2,49,406 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 8,04,563 से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कोरोना कर्फ्यू से केस कुछ कम :- अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, सरकार के कोरोना कर्फ्यू लगाने के बाद से संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कुछ कम जरूर होगा।
Published on:
26 Apr 2021 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
