scriptUP Corona : 24 घंटों में 33574 नये केस, अब तक 11414 कोरोना संक्रमितों की मौत | UP Corona cases death and recovery Update | Patrika News

UP Corona : 24 घंटों में 33574 नये केस, अब तक 11414 कोरोना संक्रमितों की मौत

locationलखनऊPublished: Apr 26, 2021 07:06:08 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

UP Corona Update- उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में 26719 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

Amit Mohan Prasad UP Corona update

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. UP Corona Update. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की स्थिति भयावह बनी हुई है। लगातार संक्रमितों का 30 हजार की संख्या पार कर जा रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में 33574 के नये केस मिले। हालांकि, इस दौरान 26719 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। एक दिन में 249 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11414 पहुंच गया। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर तीन लाख के पार जा पहुंचे हैं वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 8,04,563 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को प्रदेश में 1,86,346 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 33574 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अब तक यूपी में कुल 3,99,57,293 सैंपल की जांच की गई है।
यह भी पढ़ें

गोंडा में एक ही परिवार के पांच लोगों की कोरोना से मौत, मृतकों में 22 वर्ष का युवक भी शामिल



यूपी में एक करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका कोरोना का टीका
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 97,83,416 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें से 20,00,464 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। कुल मिलाकर यूपी में अब तक 1,17,83,880 डोज लगाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो