23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Teachers Day 2021 : शिक्षक दिवस पर अपने गुरुजनों को भेजें स्पेशल Quotes व शुभकामना संदेश

. शिक्षक दिवस (Teacher's Day) पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

2 min read
Google source verification
Happy Teachers Day 2021 : शिक्षक दिवस पर अपने गुरुजनों को भेजें स्पेशल Quotes व शुभकामना संदेश

Happy Teachers Day 2021 : शिक्षक दिवस पर अपने गुरुजनों को भेजें स्पेशल Quotes व शुभकामना संदेश

लखनऊ. Happy Teachers Day 2021 भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती की याद में 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में शिक्षक दिवस (Teacher's Day) मनाया जाता है। आज के दिन टीचर्स के प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाने का दिन होता है। आज वे कुछ स्पेशल होते हैं। और वे स्पेशल हैं इसका भान कराने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हम कुछ संदेशों का सहारा लेते हैं। इन मैसेज (Teachers Day Wishes Messages) , कोट्स (Teachers Day Special Quotes) और एसएमएस (Teachers Day SMS) और इमेज का प्रयोग आप अपने टीचर्स के प्रति आभार प्रकट करने के लिए कर सकते हैं। आप उन्हें या कर रहे हैं वो भी आपको याद करेंगे... Happy Teacher's Day

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
Happy Teacher’s Day

-गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागै पाएं ।
बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दिओ बताए।।
Happy Teacher’s Day

पिता जन्म देता महज, कच्ची माटी होय|
गुरुजनों के शिल्प से, मिट्टी मूरत होय ||
Happy Teacher’s Day

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते प्रणाम
Happy Teacher's Day 2021

गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, आप समर्थ बलवान।
Happy Teacher’s Day