7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid Traffic Lucknow: ईद पर लखनऊ में 30-31 मार्च को 27 रूट डायवर्जन लागू, सफर से पहले देखें पूरा ट्रैफिक प्लान

Route Diversion: लखनऊ में ईद-उल-फितर के मद्देनजर 30 और 31 मार्च को 27 रूट डायवर्जन लागू किए जाएंगे। यह प्रतिबंध 30 मार्च सुबह 7 बजे से 31 मार्च को नमाज समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। खासतौर पर पुराने लखनऊ, पक्का पुल, लाल पुल और ऐशबाग क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से ट्रैफिक प्लान देखकर यात्रा करने की अपील की है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 29, 2025

Lucknow Route Diversion

Lucknow Route Diversion

Lucknow Implements 27 Traffic Diversions for Eid on March 30-31: ईद-उल-फितर के मद्देनजर लखनऊ में 30 और 31 मार्च को कुल 27 रूट डायवर्जन लागू किए जाएंगे। ये डायवर्जन 30 मार्च की सुबह 7 बजे से लेकर 31 मार्च को ईद की नमाज समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे। खासकर पुराने लखनऊ, पक्का पुल और लाल पुल के आसपास का ट्रैफिक ज्यादा प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें: पछुवा हवाओं ने कम की तपिश: लखनऊ के मौसम में बदलाव, तापमान में गिरावट से राहत

मुख्य डायवर्जन और यातायात प्लान

1. सीतापुर रोड से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग तिराहे की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।

यातायात को डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज से निरालानगर की ओर मोड़ा जाएगा।

2. पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर खदरा साइड तिराहे से सामान्य यातायात नहीं जाएगा।

यातायात को बंधा रोड या नया पक्का पुल होकर मोड़ा जाएगा।

3. हरदोई रोड/बालागंज से आने वाले बड़े वाहन व सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जाएंगी।

इन्हें कोनेश्वर चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा होकर भेजा जाएगा।

4. कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर होते हुए बड़ा इमामबाड़ा जाने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।

इसे चौक चौराहा, मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू चौराहा), शाहमीना तिराहा या नींबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) होकर भेजा जाएगा।

5. नींबू पार्क चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।

इन वाहनों को कोनेश्वर चौराहा या नया पुल होकर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार जल्द करेगी पुलिस महकमे में 28,138 पदों पर भर्ती

6. शाहमीना तिराहे से पक्का पुल टीले वाली मस्जिद की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।

ये वाहन मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, आईटी चौराहा होकर भेजे जाएंगे।

7. डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे।

इन वाहनों को आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग भर्ती-2022: 1494 पदों पर अंतिम चयन परिणाम घोषित

ईदगाह क्षेत्र में विशेष यातायात प्रतिबंध

1. बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव (हैदरगंज) की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।

केवल नमाजियों के वाहनों को अनुमति दी जाएगी।

2. नाका से ऐशबाग की ओर केवल नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों को अनुमति होगी।

3. यहियागंज से ऐशबाग ईदगाह की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

यह यातायात नक्खास तिराहा होकर भेजा जाएगा।

4. ऐशबाग पुल के नीचे से आने वाला यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर नहीं जा सकेगा।

इसे मोतीनगर की ओर मोड़ा जाएगा।

5. बाबूलाल हलवाई रोड और मास्टर कन्हैयालाल रोड से ऐशबाग ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: इकाना में मैच से पहले मीका सिंह का धमाका, लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स की टक्कर

क्या करें और क्या न करें

यात्रा से पहले ट्रैफिक प्लान चेक करें।

  • पुराने लखनऊ के रास्तों से बचें, खासतौर पर पक्का पुल, लाल पुल, ऐशबाग और बड़ा इमामबाड़ा क्षेत्र से।
  • जरूरी होने पर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
  • ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
  • डायवर्जन वाले क्षेत्रों में निजी वाहन ले जाने से बचें।
  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन पार्क न करें।

यह भी पढ़ें: हीटवेव से जंग के लिए तैयार योगी सरकार, पुख्ता इंतजामों का खाका तैयार

लखनऊ पुलिस का निर्देश

लखनऊ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और बिना जरूरी काम के डायवर्टेड रूट्स पर जाने से बचें।