27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में आईपीएल मैच में आनलाइन सट्टा शुरू हर गेंद पर लगता है सट्टा, तीन गिरफ्तार

- विभूतिखंड पुलिस ने मोबाइल ऐप से मैच में सट्टा लगवा रहा था गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
लखनऊ में आईपीएल मैच में आनलाइन सट्टा शुरू हर गेंद पर लगता है सट्टा, तीन गिरफ्तार

लखनऊ में आईपीएल मैच में आनलाइन सट्टा शुरू हर गेंद पर लगता है सट्टा, तीन गिरफ्तार

लखनऊ. Betting Racket Busted आइपीएल मैच शुरू होते ही राजधानी लखनऊ में सट्टा बाजार गर्म हो गया है। विभूतिखंड पुलिस ने मोबाइल ऐप से मैच में सट्टा लगवा रहा था गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से नकदी, मोबाइल, लैपटॉप सहित कई सामान बरामद किए गए। सट्टे के लिए बैंक खाते में आए 42 लाख रुपए को फ्रीज कर दिया गया है। पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

तीन गिरफ्तार :- एडीसीपी पूर्वी सैय्यद मो. कासिब आब्दी ने बताया कि, विभवखंड गोमतीनगर निवासी प्रवीण कुमार सिंह मूल निवासी गोरखपुर बांसगांव, राहुल निवासी विनयखंड और गौरव मंडल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से 14 हजार रुपए नकदी, चार मोबाइल फोन, तीन पैड फोन, दो चेकबुक, एक लैपटाप, एलएलइडी टीवी जब्त की गई है।

दोनों बैंक खाते सीज :- इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि, सट्टा का खेल वर्ष 2016 से चल रहा है। प्रवीण कुमार इस गिरोह के सरगना है। सट्टे से हुई कमाई का सारा रुपया वह अपने और मां के खाते में जमा करा देता है। दोनों के बैंक खाते गोमतीनगर स्थित एक बैंक में हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। उनकी पड़ताल की जा रही है।

हर गेंद पर सट्टा :- एसीपी विभूतिखंड अनूप कुमार सिंह ने बताया कि, पांच हजार रुपए से कम का सट्टा नहीं लगाता था। वह हर बाल पर सट्टा खिलवाता था। आउट होने, बाल पर छक्का, चौका लगने, कैच आउट, रन आउट सब पर सट्टा लगवाता था।

मोबाइल ऐप से भेजते थे लिंक :- पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी प्रवीण सिंह ने बताया कि, पूरा गिरोह मोबाइल का प्रयोग नहीं करता था। गिरोह ने फर्जी नाम व पते से ई-मेल आईडी बना रखी थी। लोगों को सट्टे में रुपए लगाने के लिए मोबाइल ऐप से लिंक भेजते थे। फर्जी आईडी पर बने मोबाइल एप पर लोगों से हार जीत का सट्टा लगवाते थे, ताकि पुलिस उनको पकड़ न सके।

Petrol Diesel Price Today : डीजल पेट्रोल की चाल बदली कीमतें बढ़ी, जानें लखनऊ में आज का रेट