28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूचना आयुक्त बोले, पत्रकारों को जान बूझकर कमजोर रखा गया

लोकतंत्र के रक्षक की भूमिका मीडियाकर्मियों के समक्ष बड़ी चुनौती

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Apr 03, 2018

LJA

lucknow journalist association

लखनऊ। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से नवसंवत्सर स्वागत एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। नगर निगम के त्रिलोकनाथ सभागार में आयोजित समारोह में महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सरकार और जनता के बीच पत्रकार सेतु का काम करते हैं। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्त भ हैं। महापौर ने पत्रकारों की बेहतरी के लिए महापौर के नाते और व्यक्तिगत भी हमेशा योगदान करने का आश्वासन दिया। सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने कहा कि पत्रकारों को जान बूझकर कमजोर रखा गया है। इस दौरान आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह प्रशांत भाटियाए राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मानए विधान परिषद सदस्य डॉ राजपाल कश्यप मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि पिछले तीन दशक में यह आयोजन ऐतिहासिक है। मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार प्रांशु मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र के रक्षक की भूमिका में मीडियाकर्मियों के समक्ष बहुत चुनौतियां हैं। एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप ने कहा कि चुनौतियां से जूझते पत्रकारों के प्रति सरकारों का सहयोगात्मक रवैया होना चाहिए। उपजा के प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र जैन ने कहा पत्रकार हितों के मुद्दों पर हमाको एक हो जाना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने बताया कि पत्रकारों को तराशनेए संभालने और संवारने का काम ट्रेड यूनियनों का है। ट्रेड यूनियनों की भूमिका पत्रकारों से भी दयनीय है। रामदत्त त्रिपाठी ने कहा तमाम कठिनाइयों के बावजूद पत्रकारिता आज भी सबसे पवित्र कार्य है। वरिष्ठ स्तंभकार निरंकार सिंह ने कहा कि हमारी सभी तिथियां विज्ञान और नक्षत्रों के आधार पर निर्मित हुए हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह प्रशांत भाटिया ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। पत्रकारों की ओर से भारतीय नववर्ष का आयोजन हो रहा है यह बदलाव की प्रक्रिया है। पूर्व सूचना आयुक्त व वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना ने कहा कि ऐसे आयोजनों से चेतना और उल्लास बढ़ता है। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत सिंह ने कहा पूरी टीम के सहयोग से ही कार्यक्रम संभव हो सका है। अंत में एसोसिएशन के महामंत्री आशीष मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रत्नाकर मौर्य व अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों में आरबी सिंह, अजय कुमार, अजय शर्मा, पल्लव शर्मा, अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे। इस मौके पर लखनऊ में कार्यरत विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट व पत्र पत्रिकाओं के करीब 250 पत्रकारों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन अनुपम चौहान, डॉ नवीन सक्सेना, पद्माकर पांडेय और एसवी सिंह ने किया। अंत में वंदे मातरम गायन संज्ञा शर्मा और अनुमेहा शर्मा ने किया।